बलिया में योग दिवस पर बोले सांसद -पीएम मोदी ने दिखायी योग के माध्यम से विश्व को निरोगता की राह - भरत सिंह
बलिया में भी योग दिवस सम्पन्न
पिछले वर्षों से कम रहा लोगो मे उत्साह
बोले सांसद भरत सिंह :- पीएम मोदी ने दिखायी पूरे विश्व को निरोगता की राह
बलिया 21 जून 2018 ।।
पूरे देश और विश्व मे विगत 4 वर्षों से मनाये जाने वाले योग दिवस को बलिया में भी मनाया गया । पतंजलि योग पीठ के साधकों द्वारा वीर लोरिक स्टेडियम में योग के लिये आये लगभग 600 लोगो को सुबह 5 बजे से 7 बजे तक विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं को समझाने के बाद कराया गया । लेकिन एक बात कहने में थोड़ा भी संकोच नही कि साधको और योग कर रहे लोगो के बीच सामंजस्य की कमी साफ झलक रही थी । डीपीआरओ बलिया लगभग 50 ट्रेक शूट बांटने के बाद अपने कर्तव्य से मुक्त हो गये । नेहरू युवा केन्द्र और आयुर्वेद अस्पताल के चिकित्सकों और अन्य कर्मियों द्वारा इसमे तन्मयता के साथ सहयोग करते हुए देखा गया । योगाभ्यास के दौरान एक किशोर अचेत हो गया जिसको तत्काल चिकित्सको द्वारा ठीक किया गया । जिला खेलकूद अधिकारी एसडीएस यादव , कोच गोविन्द जी समेत स्टेडियम के कर्मचारियों एवम खिलाड़ियों ने लोगो को योग करने में सहयोग प्रदान किया । लगभग साढ़े सात बजे के करीब योग के प्रशिक्षक लोगो के लिये बनाये गये स्टेज के ऊपर का टेंट हल्के हवा के झोंके के साथ उड़कर स्टेज के पीछे चला गया , सौभाग्य रहा कि आगे तरफ नही गिरा अन्यथा सांसद भरत सिंह , सदर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल , जिलाधिकारी भवानी सिंह , सीडीओ बद्री नाथ सिंह समेत कई अति विशिष्ट लोगो को गंभीर चोटें लग सकती थी ।योगाभ्यास करने वालो को पतंजलि योग पीठ के ट्रेनर, आयुर्वेद अस्पताल की योग प्रशिक्षक नम्रता तिवारी ने पहले स्वयं करके मार्गदर्शन किया ।इस योग शिविर में पधारे विशिष्ट लोगो मे सांसद भरत सिंह, विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल, डीएम भवानी सिंह , सीडीओ बद्री नाथ सिंह , नगर मजिस्ट्रेट ,पिंटू सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य /वर्तमान सदस्य प्रतिनिधि , अरुण सिंह बन्टू , राजेश गुप्ता, डॉ राजकुमार शर्मा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी ,निहाल सिंह समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र , हृदयानंद वर्मा पतंजलि योग पीठ , सत्येंद्र राय ब्यूरोचीफ अमर उजाला , नागेंद्र उपाध्याय अमर उजाला , कमलेश वर्मा एडवोकेट, अशोक सिंह ,प्रभारी उप निरीक्षक यातायात पुलिस, आदि लोग प्रमुख रहे ।
पीएम मोदी ने दिखायी योग के माध्यम से विश्व को निरोगता की राह - भरत सिंह
बलिया
चौथे योग दिवस शिविर के संपन्न होने के बाद अपने संबोधन में बलिया लोकसभा के सांसद भरत सिंह ने कहा कि योग के माध्यम से निरोग होने की पद्धति को देश के यशश्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व को बतायी । आज पूरे विश्व मे योग शिविर लगाने और योगा करने की होड़ लग गयी है ।योग से बढ़िया बिना धन खर्च किये कुछ मिनटों के अभ्यास से शरीर को स्वस्थ रखने का कोई अन्य उपाय नही है । डीएम भवानी सिंह ने कहा कि दिन भर की भागदौड़ और काम के तनाव को कम करने में योग बहुत ही सहयोगी और कारगर तरीका है । कहा कि मेरी नजर में अपनी सुविधानुसार हर व्यक्ति को कुछ ही देर सही करना चाहिये ।
कार्यक्रम के अंत मे नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया गया ।
पिछले वर्षों से कम रहा लोगो मे उत्साह
बोले सांसद भरत सिंह :- पीएम मोदी ने दिखायी पूरे विश्व को निरोगता की राह
बलिया 21 जून 2018 ।।
पूरे देश और विश्व मे विगत 4 वर्षों से मनाये जाने वाले योग दिवस को बलिया में भी मनाया गया । पतंजलि योग पीठ के साधकों द्वारा वीर लोरिक स्टेडियम में योग के लिये आये लगभग 600 लोगो को सुबह 5 बजे से 7 बजे तक विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं को समझाने के बाद कराया गया । लेकिन एक बात कहने में थोड़ा भी संकोच नही कि साधको और योग कर रहे लोगो के बीच सामंजस्य की कमी साफ झलक रही थी । डीपीआरओ बलिया लगभग 50 ट्रेक शूट बांटने के बाद अपने कर्तव्य से मुक्त हो गये । नेहरू युवा केन्द्र और आयुर्वेद अस्पताल के चिकित्सकों और अन्य कर्मियों द्वारा इसमे तन्मयता के साथ सहयोग करते हुए देखा गया । योगाभ्यास के दौरान एक किशोर अचेत हो गया जिसको तत्काल चिकित्सको द्वारा ठीक किया गया । जिला खेलकूद अधिकारी एसडीएस यादव , कोच गोविन्द जी समेत स्टेडियम के कर्मचारियों एवम खिलाड़ियों ने लोगो को योग करने में सहयोग प्रदान किया । लगभग साढ़े सात बजे के करीब योग के प्रशिक्षक लोगो के लिये बनाये गये स्टेज के ऊपर का टेंट हल्के हवा के झोंके के साथ उड़कर स्टेज के पीछे चला गया , सौभाग्य रहा कि आगे तरफ नही गिरा अन्यथा सांसद भरत सिंह , सदर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल , जिलाधिकारी भवानी सिंह , सीडीओ बद्री नाथ सिंह समेत कई अति विशिष्ट लोगो को गंभीर चोटें लग सकती थी ।योगाभ्यास करने वालो को पतंजलि योग पीठ के ट्रेनर, आयुर्वेद अस्पताल की योग प्रशिक्षक नम्रता तिवारी ने पहले स्वयं करके मार्गदर्शन किया ।इस योग शिविर में पधारे विशिष्ट लोगो मे सांसद भरत सिंह, विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल, डीएम भवानी सिंह , सीडीओ बद्री नाथ सिंह , नगर मजिस्ट्रेट ,पिंटू सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य /वर्तमान सदस्य प्रतिनिधि , अरुण सिंह बन्टू , राजेश गुप्ता, डॉ राजकुमार शर्मा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी ,निहाल सिंह समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र , हृदयानंद वर्मा पतंजलि योग पीठ , सत्येंद्र राय ब्यूरोचीफ अमर उजाला , नागेंद्र उपाध्याय अमर उजाला , कमलेश वर्मा एडवोकेट, अशोक सिंह ,प्रभारी उप निरीक्षक यातायात पुलिस, आदि लोग प्रमुख रहे ।
पीएम मोदी ने दिखायी योग के माध्यम से विश्व को निरोगता की राह - भरत सिंह
बलिया
चौथे योग दिवस शिविर के संपन्न होने के बाद अपने संबोधन में बलिया लोकसभा के सांसद भरत सिंह ने कहा कि योग के माध्यम से निरोग होने की पद्धति को देश के यशश्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व को बतायी । आज पूरे विश्व मे योग शिविर लगाने और योगा करने की होड़ लग गयी है ।योग से बढ़िया बिना धन खर्च किये कुछ मिनटों के अभ्यास से शरीर को स्वस्थ रखने का कोई अन्य उपाय नही है । डीएम भवानी सिंह ने कहा कि दिन भर की भागदौड़ और काम के तनाव को कम करने में योग बहुत ही सहयोगी और कारगर तरीका है । कहा कि मेरी नजर में अपनी सुविधानुसार हर व्यक्ति को कुछ ही देर सही करना चाहिये ।
कार्यक्रम के अंत मे नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया गया ।