Breaking News

आज उन्नाव का दौरा करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ



लखनऊ
मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को उन्नाव के दौरे पर आ रहे हैं. सीएम योगी के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. योगी गुरुवार को दोपहर लगभग ढाई बजे उन्नाव पुलिस लाईन के हेलिपैड पर उतरेंगे. यहां से मुख्यमंत्री सिविल लाईंस स्थित निराला प्रेक्षागृह जाएंगे. वहां पर ग्राम स्वराज अभियान के तहत 131 ग्राम प्रधानों से मुलाकात कर बातचीत करेंगे.

इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ जिले के विधायकों से मुलाकात करेंगे. वे प्रेक्षागृह से माखी थाना क्षेत्र स्थित सिकन्दरपुर सरोसी ब्लॉक के रऊ करना गांव जाएंगे. सीएम यहां के एक मैदान में जन चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुनेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिले के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं.


मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर दूसरे जिलों से भी फोर्स मंगाई गई है. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. जिलाधिकारी रवी कुमार एन जी, एसपी हरीश कुमार ने अधिकारियों के साथ रऊ करना गांव के मैदान का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीडीओ प्रेम रतन सिंह ने बताया की कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं एसपी हरीश कुमार ने कहा की सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.