जम्मू कश्मीर:- त्राल में सीआरपीएफ कैम्प पर आतंकी हमले में 10 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर: त्राल में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, CRPF के 10 जवान घायल
- त्राल जम्मू काश्मीर 22 जून 2018 ।।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल पर ग्रेनेड से हमला किया. सुरक्षा बलों पर यह हमला पत्थरबाजी की आड़ में हुआ. इसमें 10 जवान घायल हो गए. शुक्रवार को दूसरी बार सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच टकराव हुआ है. इससे पहले अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने चार आतंकी ढेर कर दिए थे.
आतंकियों ने पत्थरबाजों के बीच में से ग्रेनेड फेंका, जिसकी तीव्रता बेहद ज्यादा थी. घायल जवानों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने त्राल में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है.
आतंकियों ने पत्थरबाजों के बीच में से ग्रेनेड फेंका, जिसकी तीव्रता बेहद ज्यादा थी. घायल जवानों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने त्राल में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है.
हिज्बुल मुजाहिदीन के आधिकारिक प्रवक्ता बरहनुद्दीन ने ऐलान किया कि भारतीय फौजें नागरिकों को दबाने के लिए आगे बढ़ रही थीं इसलिए हमला किया है. उसने कहा कि इस हमले में कई जवान घायल हैं जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
बरहनुद्दीन ने कहा कि भविष्य में सुरक्षा बलों पर हमले और तेज किए जाएंगे. उसने साथ ही बताया कि हमलों के लिए विद्रोही (आतंकी) सही मौके की तलाश में हैं और ऑपरेशनल कमांडर मुहम्मद बिन कासिम के निर्देश पर ऐसा होगा.
इससे पहले शुक्रवार सुबह अनंतनाग जिले में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए और एक पुलिस का जवान शहीद हो गया. अनंतनाग हमले के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर इस्लामिक स्टेट (ISJK) सरगना दाऊद और तीन अन्य आतंकी मारे गए है. वहीं इस ऑपरेशन में एक पुलिसकर्मी शहीद, जबकि एक आम नागरिक की भी मौत हो गई ।
बरहनुद्दीन ने कहा कि भविष्य में सुरक्षा बलों पर हमले और तेज किए जाएंगे. उसने साथ ही बताया कि हमलों के लिए विद्रोही (आतंकी) सही मौके की तलाश में हैं और ऑपरेशनल कमांडर मुहम्मद बिन कासिम के निर्देश पर ऐसा होगा.
इससे पहले शुक्रवार सुबह अनंतनाग जिले में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए और एक पुलिस का जवान शहीद हो गया. अनंतनाग हमले के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर इस्लामिक स्टेट (ISJK) सरगना दाऊद और तीन अन्य आतंकी मारे गए है. वहीं इस ऑपरेशन में एक पुलिसकर्मी शहीद, जबकि एक आम नागरिक की भी मौत हो गई ।
जम्मू कश्मीर:- त्राल में सीआरपीएफ कैम्प पर आतंकी हमले में 10 जवान घायल
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 22, 2018
Rating: 5