Breaking News

झारखंड में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला

रांची (झारखंड)
।झारखंड में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है. 23 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है. कुछ अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.


ये अधिकारी हुए इधर से उधर


सुरेंद्र कुमार को परीक्षा नियंत्रक, संयुक्त परीक्षा पर्षद बनाया गया है. वे ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

शुभ्रा वर्मा बनीं परियोजना निदेशक, एड्स कंट्रोल सोसाइटी कृषि, पशुपाल विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी मिला

श्रवण साय बने निबंधक, सहयोग समितियां प्रशासक, सहकारिता बैंक का अतिरिक्त प्रभार भी मिला

भगवान दास बने नागरिक सुरक्षा आयुक्त गृह कारा, आपदा विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी

विजय कुमार सिंह कोल्हान के आयुक्त और  मनोज कुमार झा पलामू के आयुक्त बने हैं

राजेश कुमार शर्मा को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव बनाया गया, SUDA के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी उन्हें मिला.

अबुबक्कर सिद्दीख बने सचिव, खान विभाग, JSMDC के MD का भी अतिरिक्त प्रभार

विप्रा भाल झारखंड सरकार में श्रमायुक्त, उमाशंकर सिंह बने निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान परियोजना निदेशक का अतिरिक्त प्रभार

आकांक्षा रंजन बनीं निदेशक, प्राथमिक शिक्षा

जिशान कमर बने खान विभाग के निदेशक

शशि रंजन बने गुमला के उपायुक्त

चितरंजन कुमार बने निदेशक पशुपालन, भविष्य निधि निदेशालयक के निदेशक का मिला अतिरिक्त प्रभार