Breaking News

ममता-नायडू को LG हाउस में CM से मिलने की परमिशन नहीं, केजरीवाल बोले- ये PMO का काम




नई दिल्ली 17 जून 2018  ।।

जानकारी के मुताबिक, चारों मुख्यमंत्री पहले अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने केजरीवाल की पत्नी और परिवार से मुलाकात की. केजरीवाल से मुलाकात के बाद चारों मुख्यमंत्रियों ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. ममता बनर्जी ने कहा, "यही हाल रहा तो चुनी हुई सरकारों का क्या भविष्य होगा? हमने तीन-चार घंटे इंतजार किया, लेकिन उप राज्यपाल ने मिलने का जवाब नहीं दिया. सामने लोकसभा का चुनाव है. आप जनता के सामने जाएं."

'दिल्ली में संवैधानिक संकट'
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "दिल्ली में संवैधानिक संकट हो गया है. एलजी ने मिलने का वक्त नहीं दिया तो किसके पास जाएं. ये समस्या किसी के भी साथ हो सकती है. चार महीने से दिल्ली का काम बंद पड़ा है. कल हम लोग नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री से इस मामले में बात करेंगे. दिल्ली में जो हाल है, इससे गलत मैसेज जा रहा है. दिल्ली में जनमत का सम्मान होना चाहिए." वहीं, चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "केंद्र राज्य को साथ काम करना चाहिए. ममता बनर्जी ने LG से इजाजत मांगी, मगर नहीं दी गई."

बता दें आप नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि एलजी ने अपने आवास पर चारों मुख्यमंत्रियों को केजरीवाल से मिलने की परमिशन नहीं दी है. राघव के ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए केजरीवाल ने कहा कि 'यह अत्यंत विचित्र होता जा रहा है.'


केजरीवाल ने पीएमओ पर लगाए आरोप
एलजी से इजाजत नहीं मिलने पर केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ये सब पीएमओ के कहने पर हो रहा है. केजरीवाल ने कहा-'मुझे नहीं लगता कि ये उपराज्यपाल का खुद का फैसला हो सकता है. जाहिर है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से मना करवाने का निर्देश मिला है.'

6 दिन से चल रहा आप नेताओं का धरना
बता दें कि दिल्ली में आईएएस अधिकारियों की हड़ताल खत्म करने की मांग को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और सत्येंद्र जैन पिछले 6 दिन से एलजी हाउस में अनशन पर बैठे हैं. वहीं, ममता बनर्जी, पिनाराई विजयन, कुमारस्वामी और चंद्रबाबू नायडू केजरीवाल का समर्थन करने आए हैं. इससे पहले ममता बनर्जी ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया था ।