Breaking News

शुजात बुखारी मर्डर: हिरासत में लिया गया एक संदिग्ध, SIT करेगी मामले की जांच

जम्मू कश्मीर 15 जून ।
जम्मू-कश्मीर में ईद से ठीक पहले जाने-माने जर्नलिस्ट शुजात बुखारी की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई.।जाने-माने जर्नलिस्ट और 'राइज़िंग कश्मीर' के एडिटर शुजात बुखारी की हत्या की जांच में जुटी जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बुखारी की हत्या के एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पुलिस ने संदिग्ध से गन भी बरामद की है. वहीं, बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है. मामले की जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है.




बता दें कि अभी तक इस मामले में तीन आरोपियों का नाम सामने आ रहा था, लेकिन अब चौथा संदिग्ध भी सामने आया है. जिस जगह पर बुखारी को गुरुवार की शाम गोली मारी गई थी, वहां लगे सीसीटीवी में  चौथा संदिग्ध दिख रहा है. चौथा संदिग्ध शुजात बुखारी की बॉडी के पास ही खड़ा है और वहां पर तुरंत मौका देखते ही पिस्टल उठाकर भाग जाता है.
मदद करने वाला ही निकला चौथा संदिग्ध
हमले के बाद सामने आए वीडियो में चौथा संदिग्ध पहले तो बुखारी की लाश निकालने में लोगों की मदद करता दिखता है. कार से बॉडी निकालते वक्त उसकी बंदूक नीचे गिर जाती है. जिसके बाद वह फुर्ती से बंदूक उठाकर सबसे नजर बचाकर भाग निकलता है. पुलिस ने आज इसी चौथे संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
पुलिस ने कहा- ये एक आतंकी घटना
जम्मू-कश्मीर के आईजी एसपी पाणि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चौथे संदिग्ध की कस्टडी की जानकारी दी है. आईजी ने कहा- 'मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. ये एक आतंकी घटना है. मामले की जांच की जा रही है.'
तीनों संदिग्धों की हुई पहचान
बता दें कि शुजात बुखारी की हत्या के बाद सामने आए संदिग्ध बाइक सवार हमलावरों की पहचान अबू उसामा, नवीद जट और मेहराजुद्दीन बंगारू के रूप में हुई है. ये तीनों लश्कर के आतंकी हैं. वहीं, चौथे संदिग्ध की पहचान होनी बाकी है.

श्रीनगर पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चारों संदिग्धों की फोटो जारी कर उनकी पहचान के लिए लोगों से मदद की अपील की है.




CCTV में कैद संदिग्धों की तस्वीर


गुरुवार को अज्ञात गोली सवारों ने की हत्या
जम्मू-कश्मीर
 में ईद से ठीक पहले जाने-माने जर्नलिस्ट शुजात बुखारी की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने बुखारी पर उस वक्त गोलियां चलाई, जब वह लाल चौक के पास प्रेस एन्क्लेव स्थित अपने ऑफिस से कार में सवार होकर इफ्तार पार्टी के लिए निकल रहे थे. हमले में उनकी सुरक्षा में तैनात जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी मारा गया है.

सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा है कि बाइक सवार चार हमलावरों ने शाम करीब 7.15 बजे फायरिंग की. इसके बाद मौके से फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि एक साल पहले ही शुजात बुखारी को पाकिस्तानी आतंकियों से जान की धमकी मिली थी. उसके बाद उन्हें एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी.