Breaking News

दुबेछपरा बलिया :- अमर नाथ मिश्र पी0जी0 कालेज दूबेछपरा की द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी


दुबे छपरा बलिया 24 जुलाई 2018 ।।
अमर नाथ मिश्र पी0 जी0 कालेज दूबेछपरा बलिया में एम0ए0(भूगोल) प्रथम वर्ष सत्र 2018-19 की द्वितीय मेरिट सूची महाविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है।प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 25/7/2018 से 26/07/2018 तक दिन में 11 बजे से 3 बजे अपरान्ह तक काउंसलिंग में भाग लेकर प्रवेश करा लें ।