"सौभाग्य योजना "(प्रधानमंत्री सहज बिजली घर योजना )के अंतर्गत 07 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक गांववार मेगा कैम्प
बलिया 6 जुलाई 2018 ।।
जिला अधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने सूचित किया है कि "सौभाग्य योजना "(प्रधानमंत्री सहज बिजली घर योजना )के अंतर्गत 07 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे
तक विद्युत संयोजन करने हेतु गांववार विभिन्न उपकेन्द्र पर मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें गरीब परिवारों को निःशुल्क संयोजन दिया जाएगा । नान पुवर परिवारों को मौके पर बिना धनराशि के विद्युत संयोजन दिया जाएगा तथा विद्युत बिल में रू 50/- प्रति माह की दर से 10 किस्तों में ₹500/- की वसूली की जाएगी। उन्होंने कहा है संबंधित ग्रामवासी दो पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ मेगा कैंप में पहुंचकर निःशुल्क विद्युत संयोजन का लाभ उठाएं। जारी रोस्टर के अनुसार सवरा गांव के लिए उप केन्द्र रसड़ा पर, मुस्तफाबाद के लिए उपकेन्द्र सरायभारती पर, नगपुरा के लिए उपकेंद्र टीकदेवरी पर, बुढ़नापुर गांव के लिए रजईपुर उप केन्द्र पर, अब्बासपुर गांव के लिए पशुचारी उपकेन्द्र पर, आखोप गांव के लिए बेल्थरा रोड उप केन्द्र पर, बघेजी , छोड़कर, हर व शंकरपुर गांव के लिए 132 /33 केवी बलिया उप केन्द्र पर और गोविंदपुर के लिए शंकरपुर उपकेंद्र पर ,बैरिया( नरही )के लिए सोहांव उप केंद्र पर ,लिलकर गांव के लिए सिकंदरपुर उप केंद्र पर, शंकरपुर डेहरी गाव के लिए सलेमपुर उपकेंद्र पर ,उससा गांव के लिए करार उपकेंद्र पर ,बभनौली गांव के लिए गौरामदनपुरा उप केन्द्र पर, चिंतामनपुर गांव के लिए जाम उपकेंद्र पर, नारायणपुर के लिए माल्दह उप केन्द्र पर, मलप गांव के लिए नगरा उप केन्द्र पर, केवटलिया कला के लिए बांसडीह उपकेंद्र पर , भिखरिया गांव के लिए मनियर उप केन्द्र पर, भोजपुरवा गांव के लिए सैदपुरा उप केन्द्र पर सेसार टोला गांव के लिए जे पी नगर उप केन्द्र पर सेमरियाढाला गांव के लिए बैरिया उपकेंद्रपर,उदयपुरा गांव के लिए दुबहड़ उप केन्द्र पर और खरीका गांव के लिए रेवती उप केन्द्र पर 07 जुलाई को मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा।
जिला अधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने सूचित किया है कि "सौभाग्य योजना "(प्रधानमंत्री सहज बिजली घर योजना )के अंतर्गत 07 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे
तक विद्युत संयोजन करने हेतु गांववार विभिन्न उपकेन्द्र पर मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें गरीब परिवारों को निःशुल्क संयोजन दिया जाएगा । नान पुवर परिवारों को मौके पर बिना धनराशि के विद्युत संयोजन दिया जाएगा तथा विद्युत बिल में रू 50/- प्रति माह की दर से 10 किस्तों में ₹500/- की वसूली की जाएगी। उन्होंने कहा है संबंधित ग्रामवासी दो पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ मेगा कैंप में पहुंचकर निःशुल्क विद्युत संयोजन का लाभ उठाएं। जारी रोस्टर के अनुसार सवरा गांव के लिए उप केन्द्र रसड़ा पर, मुस्तफाबाद के लिए उपकेन्द्र सरायभारती पर, नगपुरा के लिए उपकेंद्र टीकदेवरी पर, बुढ़नापुर गांव के लिए रजईपुर उप केन्द्र पर, अब्बासपुर गांव के लिए पशुचारी उपकेन्द्र पर, आखोप गांव के लिए बेल्थरा रोड उप केन्द्र पर, बघेजी , छोड़कर, हर व शंकरपुर गांव के लिए 132 /33 केवी बलिया उप केन्द्र पर और गोविंदपुर के लिए शंकरपुर उपकेंद्र पर ,बैरिया( नरही )के लिए सोहांव उप केंद्र पर ,लिलकर गांव के लिए सिकंदरपुर उप केंद्र पर, शंकरपुर डेहरी गाव के लिए सलेमपुर उपकेंद्र पर ,उससा गांव के लिए करार उपकेंद्र पर ,बभनौली गांव के लिए गौरामदनपुरा उप केन्द्र पर, चिंतामनपुर गांव के लिए जाम उपकेंद्र पर, नारायणपुर के लिए माल्दह उप केन्द्र पर, मलप गांव के लिए नगरा उप केन्द्र पर, केवटलिया कला के लिए बांसडीह उपकेंद्र पर , भिखरिया गांव के लिए मनियर उप केन्द्र पर, भोजपुरवा गांव के लिए सैदपुरा उप केन्द्र पर सेसार टोला गांव के लिए जे पी नगर उप केन्द्र पर सेमरियाढाला गांव के लिए बैरिया उपकेंद्रपर,उदयपुरा गांव के लिए दुबहड़ उप केन्द्र पर और खरीका गांव के लिए रेवती उप केन्द्र पर 07 जुलाई को मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा।