Breaking News

बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के 09 सदस्यों को किया गिरफ्तार



 कब्जे से 05 अदद चोरी की चार पहिया वाहन बरामद 
बलिया 1 जुलाई 2018 ।।
     पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली के निर्देशन में वाहन चोरो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बलिया पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है । स्वाट टीम और खेजुरी पुलिस के संयुक्त अभियान में जहां 9 अंतरप्रांतीय वाहन चोरो के गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है वही इनके कब्जे से तीन बोलेरो , एक एक स्कार्पियो और कार की भी बरामदगी हुई है । यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी कर्मवीर (आईपीएस) द्वारा एक प्रेसवार्ता के माध्यम से दी गयी । इसके सम्बन्ध में बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना की मनियर की तरफ से आ रही सिल्वर कलर की बोलेरो चोरी की है और इसको कही बेचने जा रहे है वाहन चोर ,पर थानाध्यक्ष खेजुरी करुणेश सिंह हमराहियों के साथ स्वाट टीम को लेकर खड़े हो गये । मनियर मोड़ पर जैसे ही गाड़ी को रोका गया तो दो लोग उतरकर भागने लगे जिनको दौड़ाकर पकड़ लिया गया और इनको थाने लाकर पूंछताछ की गई तो एक अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ । इन लोगो ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार बलिया देवरिया सलेमपुर , बिहार के सिवान और बक्सर से गाड़ियों को चोरी करके फर्जी नम्बर प्लेट और कागज के आधार पर बेचते है ।
बता दे कि 30/06/2018 को खेजुरी पुलिस व स्वाट टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के 09 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 अदद चोरी की चार पहिया लग्जरी वाहन बरामद करने में सफलता मिली।
खेजुरी में पकड़ी गयी बोलेरो के चालक का नाम पता पुछा गया तो  संजय वर्मा पुत्र विश्वनाथ प्रसाद वर्मा निवासी सेण्डी गेट थाना चौसा जनपद बक्सर बिहार बताया,वही वाहन पर बैठे दो अन्य व्यक्तियो से पूंछताछ करने पर इन लोगो ने अपना नाम कन्हैया जी पुत्र स्व0 सीता राम वर्मा निवासी थाना चरित्र वन थाना माण्डल बक्सर बिहार और पवन दुबे पुत्र घनश्याम दुबे निवासी थाना चरित्र वन थाना माण्डल बक्सर बिहार बताया जिनको पुलिस हिरासत में ले लिया गया है ।इनके द्वारा बताये गये पते पर दबिश देकर  इनके गैंग के अन्य सात सदस्यो को तुर्ती पार चट्टी (हनुमान मंदिर के पास) 02 अदद बुलेरो 01 अदद स्कार्पियो 01 अदद मारुति अल्टो कार चोरी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली । ये लोग इन गाड़ियों के साथ खड़े होकर ग्राहकों का
इंतजार कर रहे थे । भागने की फिराक में थे । पकड़ी गयी बोलेरो भी वही जा रही थी ।
मनियर मोड़ से 03 व्यक्ति व 01 सिल्वर कलर वाहन तथा तुर्ती पार मोड़ से 06 व्यक्ति जिनमे दिग्विजय सिंह पुत्र अवध बिहारी सिंह निवासी सीसेड़ कला थाना उभांव बलिया , संजय यादव पुत्र स्व0 सर्वजीत यादव निवासी राजपुर रघुनाथपुर सिवान बिहार,  राज कुमार गोंड पुत्र राजेश गोंड निवासी आन्दर बाजार आन्दर सिवान बिहार, विजय बहादुर यादव पुत्र सुधाकर यादव मठदनपुर भाटपाररानी देवरिया, चंदन कुमार यादव पुत्र भगवत यादव निवासी धरमपुरी आन्दर सिवान बिहार, कमलेश यादव पुत्र चन्द्रमा यादव निवासी धरमपुरी आन्दर सिवान बिहार,इनके
पास से 04 वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया । इस बीच बबलू सिंह पुत्र हरिवंश सिंह निवासी हैबतपुर मधुबन मऊ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। बरामद वाहनों व गिरफ्तार व्यक्तियों के सम्बन्ध में थाना खेजुरी पर मु0अ0स0- 49/18 धारा-41/411,413,414,419,420,467,468 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को चालान न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-दिग्विजय सिंह पुत्र अवध बिहारी सिंह निवासी सीसेड़ कला थाना उभांव बलिया
2- संजय यादव पुत्र स्व0 सर्वजीत यादव निवासी राजपुर रघुनाथपुर सिवान बिहार
3- राज कुमार गोंड पुत्र राजेश गोंड निवासी आन्दर बाजार आन्दर सिवान बिहार
4-विजय बहादुर यादव पुत्र सुधाकर यादव मठदनपुर भाटपाररानी देवरिया
5-चंदन कुमार यादव पुत्र भगवत यादव निवासी धरमपुरी आन्दर सिवान बिहार
6-कमलेश यादव पुत्र चन्द्रमा यादव निवासी धरमपुरी आन्दर सिवान बिहार
7-संजय वर्मा पुत्र विश्वनाथ प्रसाद वर्मा निवासी सेण्डी गेट थाना चौसा जनपद बक्सर बिहार
8-कन्हैया जी पुत्र स्व0 सीता राम वर्मा निवासी थाना चरित्र वन थाना माण्डल बक्सर बिहार
9- पवन दुबे पुत्र घनश्याम दुबे निवासी थाना चरित्र वन थाना माण्डल बक्सर बिहार
         फरार अभियुक्त
 बबलू सिंह पुत्र हरिवंश सिंह निवासी हैबतपुर मधुबन मऊ
राज कुमार गोंड व विजय बहादुर यादव का आपराधिक इतिहास-
मु0अ0स0-116/18 धारा-379 भादवि थाना सलेमपुर जनपद देवरिया
          बरामदगी
1-बुलेरो सिल्वर कलर UP 50 Y 9911
2- बुलेरो सिल्वर कलर UP 50 Y 9911
3-स्कार्पियो काला रंग DL 5 CB 8248
4-मारुति अल्टो रंग सिल्वर BR 06 H 9881
5- स्लेटी कलर बुलेरो (बिना नम्बर के)
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम
1-  विनीत राय स्वाट टीम मय टीम बलिया
2-  करूणेश सिंह थानाध्यक्ष खेजुरी बलिया मय हमराह