बलिया -अमर नाथ मिश्र पी जी कालेज दुबेछपरा में बीए 1 का प्रवेश 12 जुलाई तक
दुबे छपरा बलिया 6 जुलाई 2018 ।।
अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, बलिया में बी० ए ० भाग एक में प्रवेश लेने वाले ऐसे छात्र जो योग्यता सूची ( मेरिट लिस्ट ) में आने के बाद भी प्रवेश नहीं ले सके हैं उनके लिए छात्रों की मांग एवं महाविद्यालय द्वारा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए प्रवेश समिति ने यह सर्व सम्मति से निर्णय लिया है कि ऐसे छात्रों के लिए आन लाइन प्रवेश प्रक्रिया एवं कौंसिलिंग की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2018 तक बढ़ा दी गयी है । उक्त आशय की सूचना महाविद्यालय के प्राचार्य डा० गणेश कुमार पाठक एवं प्रवेश समिति के संयोजक संजय कुमार मिश्र ने दी है।