बिहार के छपरा में 10 वी की छात्रा से सामूहिक बलात्कार , प्रिंसिपल 2 अध्यापक और 16 छात्रों ने किया रेप
बिहार के छपरा में मानवता शर्मसार
10 की छात्रा से 7 माह से हो रहा था स्कूल में बलात्कार
प्रिंसिपल , 2 अध्यापक और 16 छात्रों ने की यह घिनौनी करतूत
प्रिंसिपल अध्यापकों समेत 6 गिरफ्तार
छपरा 7 जुलाई 2018 ।।
बिहार के छपरा में गुरु शिष्य की परंपरा को कलंकित करने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है । घर से बाद सबसे सुरक्षित समझी जाने वाली जगह स्कूल को माना गया है । अगर रक्षक ही भक्षक बन जाये तो समाज मे क्या संदेश जायेगा । कैसे पढ़ेगी बेटियां जब स्कूल में ही उनका यौन शोषण हो । मामला है छपरा के एक स्कूल का जिसमे 10 वी की छात्रा से पिछले 7 माह से एक दो नही 19 लोगो ने बलात्कार किया । सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस कुकर्म में स्कूल का प्रिंसिपल और दो अध्यापक भी शामिल थे । छात्रा ने इनके आतंक से अपने आप को अलग कर 6 जुलाई को पुलिस थाने में जब बयान दर्ज कराया तो हड़कम्प मच गया । पुलिस ने तुरंत कार्यवाई करते हुए प्रिंसिपल , दोनों अध्यापकों और तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है । सभी आरोपियों के खिलाफ बलात्कार समेत अन्य संबंधित धाराओं के साथ पास्को एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । शेष आरोपियों की पकड़ के लिये छापेमारी चल रही है ।
10 की छात्रा से 7 माह से हो रहा था स्कूल में बलात्कार
प्रिंसिपल , 2 अध्यापक और 16 छात्रों ने की यह घिनौनी करतूत
प्रिंसिपल अध्यापकों समेत 6 गिरफ्तार
छपरा 7 जुलाई 2018 ।।
बिहार के छपरा में गुरु शिष्य की परंपरा को कलंकित करने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है । घर से बाद सबसे सुरक्षित समझी जाने वाली जगह स्कूल को माना गया है । अगर रक्षक ही भक्षक बन जाये तो समाज मे क्या संदेश जायेगा । कैसे पढ़ेगी बेटियां जब स्कूल में ही उनका यौन शोषण हो । मामला है छपरा के एक स्कूल का जिसमे 10 वी की छात्रा से पिछले 7 माह से एक दो नही 19 लोगो ने बलात्कार किया । सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस कुकर्म में स्कूल का प्रिंसिपल और दो अध्यापक भी शामिल थे । छात्रा ने इनके आतंक से अपने आप को अलग कर 6 जुलाई को पुलिस थाने में जब बयान दर्ज कराया तो हड़कम्प मच गया । पुलिस ने तुरंत कार्यवाई करते हुए प्रिंसिपल , दोनों अध्यापकों और तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है । सभी आरोपियों के खिलाफ बलात्कार समेत अन्य संबंधित धाराओं के साथ पास्को एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । शेष आरोपियों की पकड़ के लिये छापेमारी चल रही है ।