बलिया का नगरा बनेगा 1001 नव दंपतियों के गठबंधन का साक्षी , सीएम योगी करेंगे कन्यादान
नगरा के जनता इंटर कालेज में होगा आयोजन
आगामी 10 दिसंबर को होगा आयोजन
22 जुलाई 2018 से सभी ब्लाकों पर पंजिकरण प्रारम्भ
बलिया 21 जुलाई 2018 ।।
बलिया की क्रांतिकारी धरती पर एकबार फिर क्रांति होने जा रही है । यह क्रांति गोली बन्दूक से नही , बल्कि गरीबो के सपनो को साकार करने के लिये होने जा रही है । हम बात कर रहे है ऐसे माता पिताओं की जिनकी हसरत तो है कि अपने लड़के लड़कियों की शादी भी बड़े आयोजन के साथ कर पाता लेकिन आर्थिक हालात के चलते ऐसा कर नही पाते है । वही ऐसे युवक युवती भी दूसरों की शादी के आयोजनों की तड़क भड़क देखकर दिल ही दिल मे घुटते रहते थे । पहली बार प्रदेश के मुखिया सीएम योगी जी ने ऐसे परिवारों में बड़ी खुशियां भरने के लिये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत किये है जिसमे वर बधू को स्वयं आशीर्वाद देने से लेकर घर गृहस्थी के समान और नगद धनराशि(चेक द्वारा) भी दिलवा रहे है । इस आयोजन में जहां सीएम नही जा पाते है वहां मंत्रीगण , विधायक एवम सांसद गणों के अलावा जिले के आला अधिकारी मौजूद रहते है । माननीय योगी जी ने बलिया के नगरा स्थित जनता ििनतर कालेज के मैदान में आगामी 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले 1001 सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है । 22 जुलाई से सभी ब्लाकों पर रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ कर दिया जाएगा । यह जानकारी बेल्थरा विधायक धनंजय कनौजिया ने बलिया के एक होटल में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कही । श्री कनजिया ने कहा कि इस आयोजन के लिये सभी ब्लाकों पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा । आज इस संबंध में जिलाधिकारी बलिया आज नोटिफिकेशन जारी कर देंगे । बताया कि वर बंधुओ को एनजीओ से भी उपहार मिलेगा ,इसपर वार्ता हो रही है ।
आगामी 10 दिसंबर को होगा आयोजन
22 जुलाई 2018 से सभी ब्लाकों पर पंजिकरण प्रारम्भ
बलिया 21 जुलाई 2018 ।।
बलिया की क्रांतिकारी धरती पर एकबार फिर क्रांति होने जा रही है । यह क्रांति गोली बन्दूक से नही , बल्कि गरीबो के सपनो को साकार करने के लिये होने जा रही है । हम बात कर रहे है ऐसे माता पिताओं की जिनकी हसरत तो है कि अपने लड़के लड़कियों की शादी भी बड़े आयोजन के साथ कर पाता लेकिन आर्थिक हालात के चलते ऐसा कर नही पाते है । वही ऐसे युवक युवती भी दूसरों की शादी के आयोजनों की तड़क भड़क देखकर दिल ही दिल मे घुटते रहते थे । पहली बार प्रदेश के मुखिया सीएम योगी जी ने ऐसे परिवारों में बड़ी खुशियां भरने के लिये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत किये है जिसमे वर बधू को स्वयं आशीर्वाद देने से लेकर घर गृहस्थी के समान और नगद धनराशि(चेक द्वारा) भी दिलवा रहे है । इस आयोजन में जहां सीएम नही जा पाते है वहां मंत्रीगण , विधायक एवम सांसद गणों के अलावा जिले के आला अधिकारी मौजूद रहते है । माननीय योगी जी ने बलिया के नगरा स्थित जनता ििनतर कालेज के मैदान में आगामी 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले 1001 सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है । 22 जुलाई से सभी ब्लाकों पर रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ कर दिया जाएगा । यह जानकारी बेल्थरा विधायक धनंजय कनौजिया ने बलिया के एक होटल में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कही । श्री कनजिया ने कहा कि इस आयोजन के लिये सभी ब्लाकों पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा । आज इस संबंध में जिलाधिकारी बलिया आज नोटिफिकेशन जारी कर देंगे । बताया कि वर बंधुओ को एनजीओ से भी उपहार मिलेगा ,इसपर वार्ता हो रही है ।