लोक सभा मे राहुल गांधी के भाषण की 10 दमदार बातें
![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/480x184/jpg/2018/07/rahul-edited-main.jpg)
- नई दिल्ली 20 जुलाई 2018 ।।
लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा लाए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है ।लोकसभा में राहुल गांधी ने एनडीए की सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की असफलताओं को गिनाते हुए कहा की ये सरकार झूठ बोल रही है ।अपने भाषण के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया और वो गले भी मिले । ये है राहुल गांधी के भाषण की 10 बड़ी बातें:
1.''प्रधानमंत्री बाहर नहीं जाते. प्रधानमंत्री बाहर तो जाते हैं लेकिन सिर्फ ओबामा जी से मिलने, ट्रंप जी से मिलने''
1.''प्रधानमंत्री बाहर नहीं जाते. प्रधानमंत्री बाहर तो जाते हैं लेकिन सिर्फ ओबामा जी से मिलने, ट्रंप जी से मिलने''
2.''मोदी जी जहां भी जाते हैं रोज़गार की बात करते हैं. कभी कहते हैं पकौड़े बनाओ कभी कहते हैं दुकान खोलो. रोज़गार कौन लायेगा? हिन्दुस्तान के युवाओं ने प्रधानमंत्री जी पर भरोसा किया था. अपने भाषण में प्रधानमंत्री जी ने कहा था हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार दूंगा.''।
3. ''प्रधानमंत्री जी ने कहा था मैं देश का चौकीदार हूं, देश की चौकीदारी करुंगा. लेकिन वो चौकीदार नहीं भागीदार है. जब प्रधानमंत्री के मित्र के पुत्र 16000 गुना अपनी आमदनी बढ़ाते हैं तो प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता''।
4. ''पीएम की बात सूट-बूट वालों सरकार से होती है. कमजोर और गरीबों के लिए थोड़ी सी भी जगह नहीं है. जो छोटे-छोटे दुकानदारों के दिल में है, किसानों के दिल में है वो प्रधानमंत्री तक नहीं पहुंचता.''।
5. फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुझे बताया कि दोनों देशों के बीच राफेल को लेकर कोई सीक्रेट डील नहीं है. राफेल डील को लेकर रक्षा मंत्री ने देश से झूठ बोला ।
6.''राफेल हवाई जहाज का दाम 520 करोड़ रुपये प्रति हवाई जहाज था। प्रधानमंत्री जी फ्रांस गए, जादू से यह दाम 1600 करोड़ रुपये प्रति हवाई जहाज हो गया''
7. ''पूरे देश ने अभी देखा है कि मैंने प्रधानमंत्री के बारे में साफ-साफ बोला है और प्रधानमंत्री मुझसे नज़र नहीं मिला रहे हैं. ये सच्चाई है; ‘चौकीदार नहीं, भागीदार है’ देश को ये बात समझ में आ गयी है.''
8. "प्रधानमंत्री को इस बात का जवाब देना चाहिए कि एचएएल से ये सौदा क्यों छीना गया और ऐसी कंपनी को क्यों दिया गया जिस पर 35 हजार करोड़ रुपये का कर्ज़ है और उसने जीवन में कभी हवाई जहाज नहीं बनाया''
9. ''प्रधानमंत्री जी ने गुजरात में नदी के किनारे चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूला था। उसके बाद चीन का राष्ट्रपति चीन गया और हजार सैनिक डोकलाम में थे. प्रधानमंत्री जी चीन जाते हैं और बिना एजेंडा के चीन के राष्ट्रपति से कहते हैं कि हम यहां डोकलाम की बात नहीं उठायेंगे। ये बिना एजेंडा नहीं था चीन का एजेंडा था.''।
10. ''किसान कहता है प्रधानमंत्री जी आपने हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का ढाई लाख करोड़ का कर्जा माफ किया हमारा भी थोड़ा कर्ज माफ कीजिए । लेकिन वित्त मंत्री कहते हैं नहीं किसानों का कर्जा माफ नहीं होगा''।
5. फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुझे बताया कि दोनों देशों के बीच राफेल को लेकर कोई सीक्रेट डील नहीं है. राफेल डील को लेकर रक्षा मंत्री ने देश से झूठ बोला ।
6.''राफेल हवाई जहाज का दाम 520 करोड़ रुपये प्रति हवाई जहाज था। प्रधानमंत्री जी फ्रांस गए, जादू से यह दाम 1600 करोड़ रुपये प्रति हवाई जहाज हो गया''
7. ''पूरे देश ने अभी देखा है कि मैंने प्रधानमंत्री के बारे में साफ-साफ बोला है और प्रधानमंत्री मुझसे नज़र नहीं मिला रहे हैं. ये सच्चाई है; ‘चौकीदार नहीं, भागीदार है’ देश को ये बात समझ में आ गयी है.''
8. "प्रधानमंत्री को इस बात का जवाब देना चाहिए कि एचएएल से ये सौदा क्यों छीना गया और ऐसी कंपनी को क्यों दिया गया जिस पर 35 हजार करोड़ रुपये का कर्ज़ है और उसने जीवन में कभी हवाई जहाज नहीं बनाया''
9. ''प्रधानमंत्री जी ने गुजरात में नदी के किनारे चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूला था। उसके बाद चीन का राष्ट्रपति चीन गया और हजार सैनिक डोकलाम में थे. प्रधानमंत्री जी चीन जाते हैं और बिना एजेंडा के चीन के राष्ट्रपति से कहते हैं कि हम यहां डोकलाम की बात नहीं उठायेंगे। ये बिना एजेंडा नहीं था चीन का एजेंडा था.''।
10. ''किसान कहता है प्रधानमंत्री जी आपने हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का ढाई लाख करोड़ का कर्जा माफ किया हमारा भी थोड़ा कर्ज माफ कीजिए । लेकिन वित्त मंत्री कहते हैं नहीं किसानों का कर्जा माफ नहीं होगा''।
लोक सभा मे राहुल गांधी के भाषण की 10 दमदार बातें
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 20, 2018
Rating: 5