Home
/
recents
/
राष्ट्रपति ट्रम्प के चेहरे जैसी डिजाइन में पकड़ी गयी नशीली दवाओं की खेप , 129 गिरफ्तार
राष्ट्रपति ट्रम्प के चेहरे जैसी डिजाइन में पकड़ी गयी नशीली दवाओं की खेप , 129 गिरफ्तार
- इंडियाना 2 जुलाई 2018 ।।
नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले लोग अपने सामानों की ब्रांडिंग के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला इंडियाना का है. इंडियाना पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि इस मामले में 129 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस ने एक्स्टसी पिल्स की तस्वीर भी जारी की है जो ट्रंप के चेहरे के आकार जैसी है.
एक्स्टसी पिल्स नारंगी रंग की हैं और उसका डिजाइन ट्रंप के चेहरे जैसा है. पिल्स के पीछे लिखा हुआ है- 'ग्रेट अगेन', जो अप्रत्य़क्ष रूप से ट्रंप के चुनावी नारे से संबंधित है, जिसमें उन्होंने कहा था- 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन ।
नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले कभी-कभी खरीदारों को आकर्षित करने के लिए मार्केटिंग टेक्निक अपनाते हैं ताकि उनके खरीददार दोबारा उनके पास आ सकें.
शुक्रवार को जारी की गई प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी नहीं है कि कितनी गोलियां सीज की गई हैं. जून में 6 दिन लगातार चले ऑपरेशन में LSD, कोकीन और अन्य ड्रग्स भी सीज किए गए हैं.
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार बीते साल अगस्त में 47,000 डॉलर (32,19,030 रुपए) के नशीले पदार्थ सीज किए गए थे ।
शुक्रवार को जारी की गई प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी नहीं है कि कितनी गोलियां सीज की गई हैं. जून में 6 दिन लगातार चले ऑपरेशन में LSD, कोकीन और अन्य ड्रग्स भी सीज किए गए हैं.
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार बीते साल अगस्त में 47,000 डॉलर (32,19,030 रुपए) के नशीले पदार्थ सीज किए गए थे ।
राष्ट्रपति ट्रम्प के चेहरे जैसी डिजाइन में पकड़ी गयी नशीली दवाओं की खेप , 129 गिरफ्तार
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 02, 2018
Rating: 5