एक के बाद एक सामने आती रेप की घटनाओं में कमी होती नहीं दिख रही है ।नाबालिगों से लगातार हो रही रेप की घटनाओं से प्रदेश कही रेपिस्ट प्रदेश से न जाना जाने लगे ,यह आशंका बलवती होती जा रही है । इन घटनाओं से लगता है कि ऐसे अपराधियो पर कानून का खौफ नही रह गया है । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 15 साल की किशोरी से रेप का मामला सामने आया है ।पुलिस के मुताबिक, 15 साल की इस किशोरी का कथित तौर पर कई महीनों तक रेप किया जाता रहा ।
इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. सर्किल ऑफिसर (सीओ) राजीव कुमार Jसिंह ने बताया कि आरोपी ने जनवरी से लेकर अब तक युवती का कई बार रेप किया और उसे इस बारे में किसी को बताने पर रेप के वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी दी ।