Breaking News

बलिया - डॉक्टर्स डे पर हुआ 166 मरीजो का निःशुल्क का इलाज


सेवा भारती बलिया और डॉ बीएन गुप्ता के तत्वाधान में हुआ आयोजित
बलिया 1 जुलाई 2018 ।।

     गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 जुलाई डॉक्टर्स डे के अवसर पर सेवा भारती बलिया और डॉ बीएन गुप्त पूर्व सीएमओ गाजीपुर के सह तत्वाधान में शहर बलिया के शांति देवी नेत्रालय चौक गुदरी बाजार में रोगियों के लिये निःशुल्क नेत्र परीक्षण , लेंस प्रत्यारोपण , शुगर टेस्ट , दांत सम्बन्धी और सर्जरी सम्बन्धी रोग से ग्रसित रोगियों का निःशुल्क परीक्षण और इलाज किया गया । इस शिविर में 166 रोगियों का इलाज किया गया । इस शिविर में डॉ अभिषेक गुप्ता (रेटिना एवम फाको विशेषज्ञ)द्वारा नेत्र रोगियों का निःशुल्क परीक्षण एवम लेंस लगाया गया । डॉ मल्लिका द्वारा शुगर के रोगियों का निःशुल्क ब्लड टेस्ट कर रोग से बचाव हेतु परामर्श दिया गया । डॉ अनिमेश गुप्ता सर्जन राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली ने सर्जरी रोग से पीड़ित रोगियों का परीक्षण कर सावधानी बरतने और जल्द से जल्द सर्जरी कराने की सलाह दी । डॉ गरिमा गुप्ता ने दंत रोगियों का परीक्षण कर तात्कालिक संभव इलाज कर दवाये दी ।
   इससे पहले सुवह शिविर की शुरुआत भगवान धनवंतरी के फोटो पर पूर्व प्रबन्धक एसबीआई आरडी दुबे और डॉ बद्री नारायण गुप्त पूर्व सीएमओ गाजीपुर और वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा फूल माला चढ़ाने के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर आरएसएस के सह प्रांत सेवा प्रमुख करुणेश जी, देवेंद्र यादव क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा , संजय मिश्र जिला महा मंत्री भाजपा, सेवा भारती के आरके उपाध्याय, भोला जी अग्रवाल,आलोक कुमार समाजसेवी,सत्येंद्र त्रिपाठी,राजेश जी , रघुनाथ प्रसाद सर्राफ ,निर्मल कुमार उपाध्याय,विनोद सरावगी,देवदत्त दुबे ,विजय शंकर मिश्र, जैसे प्रमुख लोग उपस्थित थे ।