कड़े तेवर में बोले डीएम बलिया -शौचालयों का निर्माण युद्धस्तर पर हो ,2 अक्टूबर तक जनपद को करना है ओडीएफ
मुख्य विकास अधिकारी ने की सचिवों के कार्यों की समीक्षा
सचिव अपनी कार्य शैली में लाएं बदलाव
2 अक्टूबर तक पूरे जनपद को करना है ओ डी एफ*
बलिया 4 जुलाई 2018 ।।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जनपद में स्वच्छ शौचालयों के निर्माण की प्रगति की मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ नाथ सिंह ने गहन और विस्तृत समीक्षा की ।उन्होंने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को सख्त अल्टीमेटम दिया है कि वह समय रहते स्वच्छ शौचालयों का निर्माण करा लें अन्यथा उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे ।उधर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया है कि जो सचिव सबसे खराब काम कर रहे हो या जिनकी प्रगति बहुत ही ज्यादा खराब है उनको चिन्हित किया जाए ,उनको ग्राम पंचायतों में नहीं रखा जाएगा ।मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा बैठक में सचिवो को निर्देश दिए कि वह आधार कार्ड कलेक्शन व लाभार्थी चिन्हांकन का कार्य का प्रमाण पत्र 7 जुलाई तक देंगे ।उन्होंने कहा लाभार्थियों की संख्या का चयन कर लिया जाए। 8 जुलाई को धन वितरण की समीक्षा की जाएगी ।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी सचिव स्वेच्छाग्राहियों का चयन तत्काल करें ।और प्रतिदिन शौचालय बनवाए जाने की फोटो अपलोड करें ।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा स्वच्छ भारत अभियान को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं कि 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश को ओडीएफ किया जाना है। उन्होंने कहा एमआईएस का कार्य जल्दी से जल्दी पूर्ण कर लिया जाए और बेसलाइन सर्वे जो लिस्ट है और जो सचिवों के सर्वे की लिस्ट है उसको देखते हुए वास्तव में कितने शौचालय बनने हैं इसका लिस्ट तैयार कर लिया जाए और समय से एम आई एस फीडिग कराई जाए ।उन्होंने कहा कि जहां बाढ़ आने की संभावना है वहां पर पहले फोकस किया जाए। उन्होंने यह भी कहा अपने दिलो दिमाग में यह बैठा ले कि,शौचालयों का निर्माण उन्हें हर हाल में कराना ही है, इसलिए सभी सचिव डायरी मेंटेन करें और उसमें कार्यों का विवरण लिखें ।एमआईएस के साथ निर्माण कार्य जल्दी से जल्दी चेक बांटकर निर्माण कार्य जहां शुरू नहीं हुआ है वहां तत्काल शुरू किया जाए। बेलहरी ब्लॉक में हंड्रेड परसेंट एमआईएस हो गया है वहां के सचिवों की बैठक में तारीफ की गई ।जिला विकास अधिकारी शशि मौलि मिश्र व डीपीआरओ अविनाश कुमार ने भी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
सचिव अपनी कार्य शैली में लाएं बदलाव
2 अक्टूबर तक पूरे जनपद को करना है ओ डी एफ*
बलिया 4 जुलाई 2018 ।।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जनपद में स्वच्छ शौचालयों के निर्माण की प्रगति की मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ नाथ सिंह ने गहन और विस्तृत समीक्षा की ।उन्होंने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को सख्त अल्टीमेटम दिया है कि वह समय रहते स्वच्छ शौचालयों का निर्माण करा लें अन्यथा उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे ।उधर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया है कि जो सचिव सबसे खराब काम कर रहे हो या जिनकी प्रगति बहुत ही ज्यादा खराब है उनको चिन्हित किया जाए ,उनको ग्राम पंचायतों में नहीं रखा जाएगा ।मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा बैठक में सचिवो को निर्देश दिए कि वह आधार कार्ड कलेक्शन व लाभार्थी चिन्हांकन का कार्य का प्रमाण पत्र 7 जुलाई तक देंगे ।उन्होंने कहा लाभार्थियों की संख्या का चयन कर लिया जाए। 8 जुलाई को धन वितरण की समीक्षा की जाएगी ।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी सचिव स्वेच्छाग्राहियों का चयन तत्काल करें ।और प्रतिदिन शौचालय बनवाए जाने की फोटो अपलोड करें ।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा स्वच्छ भारत अभियान को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं कि 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश को ओडीएफ किया जाना है। उन्होंने कहा एमआईएस का कार्य जल्दी से जल्दी पूर्ण कर लिया जाए और बेसलाइन सर्वे जो लिस्ट है और जो सचिवों के सर्वे की लिस्ट है उसको देखते हुए वास्तव में कितने शौचालय बनने हैं इसका लिस्ट तैयार कर लिया जाए और समय से एम आई एस फीडिग कराई जाए ।उन्होंने कहा कि जहां बाढ़ आने की संभावना है वहां पर पहले फोकस किया जाए। उन्होंने यह भी कहा अपने दिलो दिमाग में यह बैठा ले कि,शौचालयों का निर्माण उन्हें हर हाल में कराना ही है, इसलिए सभी सचिव डायरी मेंटेन करें और उसमें कार्यों का विवरण लिखें ।एमआईएस के साथ निर्माण कार्य जल्दी से जल्दी चेक बांटकर निर्माण कार्य जहां शुरू नहीं हुआ है वहां तत्काल शुरू किया जाए। बेलहरी ब्लॉक में हंड्रेड परसेंट एमआईएस हो गया है वहां के सचिवों की बैठक में तारीफ की गई ।जिला विकास अधिकारी शशि मौलि मिश्र व डीपीआरओ अविनाश कुमार ने भी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।