Breaking News

बोले डीएम बलिया - पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 में पीएम आवास (ग्रामीण) 14195 में से 12756 पूर्ण शेष निर्माणाधीन , 18 -19 में 4000 का लक्ष्य

बलिया 11जुलाई 2018 ।।                    
     
जिला अधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने बताया की वर्ष 2016- 17 में जनपद में 9810 तथा वर्ष 2017 -18 में 4621 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री  आवास योजना( ग्रामीण) के अंतर्गत आवास आवंटित किए गए, इस तरह इन 2 वर्षों में कुल 14421 आवास दिए गए, लेकिन जांचोपरांत 246 लाभार्थी अपात्र पाए गए हैं ।इस तरह पात्र  14195 मे से 12756 आवास पूर्ण करा लिए गए हैं तथा शेष का निर्माण कार्य चल रहा है  जिलाधिकारी ने बताया वर्ष2018 -19 में जनपद के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 4000 लाभार्थियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है ।जिसके लिए सभी विकासखंडों को लक्ष्य का आवंटन कर दिया गया है। खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है नियमानुसार लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। परियोजना निदेशक डीआरडीए ने बताया इनके रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही चल रही है।  जिलाधिकारी ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में एक लाभार्थी को 1 लाख 20हजार की धनराशि दिए जाने का प्राविधान है ,जिसमें नीव स्तर तक काम होने पर 40 हजार , छत पड़ जाने पर 70,हजार और प्लास्टर, खिड़की आदि के लिए 10 हजार की धनराशि दी जाती है । डीपीआरओ के यहां से 12हजार रुपए शौचालय निर्माण  के लिए  दिए जाते हैं तथा लाभार्थी को मनरेगा से 90 दिन के समतुल्य मजदूरी का भुगतान किया जाता है ।परियोजना निदेशक ने बताया की सभी ब्लॉकों पर डिस्प्ले बोर्ड लगा दिए गए हैं ।योजना की पात्रता एवं शर्तों के संबंध में पंपलेट आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया है और 16 ब्लॉकों में प्रधानमंत्री आवास योजना का मॉडल हाउस  गया है। जिलाधिकारी  ने कहा है यदि कोई व्यक्ति किसी लाभार्थी से धनराशि/रिश्वत की मांग करता है तो उसकी  सूचना मुख्य विकास अधिकारी के मोबाइल नंबर 9454464611 पर, जिला विकास अधिकारी के मोबाइल नंबर 9454464613 और परियोजना निदेशक के मोबाइल नंबर 9454464612 पर या लिखित रुप से खंड विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक,व मुख्य विकास अधिकारी को अपनी शिकायत दे सकते हैं ।जिलाधिकारी ने बताया योजना के अंतर्गत लाभार्थी के आवास की स्वीकृति के पश्चात उसके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर स्वीकृत संदेश  स्वतः चला जाएगा, जिससे लाभार्थी को आवास की स्वीकृत की जानकारी हो जाएगी ।इसी प्रकार खाता में धनराशि प्राप्त होने पर भी संदेश प्राप्त होता रहेगा।