बलिया : भूगर्भीय जल के गिरते स्तर और संरक्षण पर चर्चा हेतु बैठक 21 जुलाई को विकास भवन में
बलिया 19 जुलाई 2018 - भू-गर्भ जल के उपयोग में लगातार वृद्धि एवं गिरते हुए भूजल स्तर तथा उस पर आसन्न संकट को दृष्टिगत रखते हुए जनसामान्य में इसके संरक्षण, प्रबंधन, विवेकयुक्त उपयोग एवं विकास तथा विनियमित दोहन के प्रति जागरूकता की दृष्टि से 21 जुलाई को पूर्वाहन 11:00 बजे से विकास भवन सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक/परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उक्त बैठक में संबंधित अधिकारियों को समय से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।