महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर लिंचिंग का दूसरा मामला सामने आया है. मालेगांव में बच्चा चोरी के शक में लोगों ने चार लोगों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. भीड़ इतनी उग्र हो रही थी कि चारों को मौत के घाट उतारने के लिए हालांकि किसी तरह पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद चारों को बचाया जा सका.
फिलहाल चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है.सोशल मीडिया पर मालेगांव में बच्चा चोर गैंग की अफवाह फैली थी. इसके बाद भीड़ ने चार लोगों को शक के आधार पर बंधक बनाकर पीटना शुरू कर दिया ।
बता दें कि इससे पहले रविवार को ही महाराष्ट्र के धुले में गांववालों ने बच्चा चोर गैंग के शक में पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया था ।