27 जुलाई को होगा सबसे बड़ा चन्द्र ग्रहण , पूरे भारत मे दिखेगा ग्रहण
27 जुलाई को होगा 103 मिनट का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, इन राशियों के लिए है अशुभ
- 7 जुलाई 2018 ।।
27-28 जुलाई को साल 2018 का दूसरा चंद्र ग्रहण होगा, जिसे 'ब्लड मून' नाम दिया गया है. कहा जा रहा है उस दौरान 4 घंटे धरती पर छाया रहेगी. खबरों के मुताबिक, ये चंद्रग्रहण इस सदी का सबसे लंबा यानि 3 घंटे 55 मिनट का चंद्रग्रहण होगा. यह चंद्रग्रहण 27 जुलाई की रात 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर 28 जुलाई की सुबह के 3 बजकर 49 मिनट तक रहेगा ।
ज्योतिषशास्त्रों मान रहे हैं, ऐसा संयोग 104 साल बाद बना है. चंद्र ग्रहण का नजारा भारत समेत दुबई, अफ्रीका, दक्षिण एशिया, मिडिल ईस्ट, म्यांमार, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान चीन, नेपाल, अंटाकर्टिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया में दिखेगा ।
क्यों होता है चंद्रग्रहणचंद्रमा पृथ्वी की छाया से गुजरता है. जिस दौरान पृथ्वी की छाया चंद्रमा के हिस्से को ढकती है, तब चंद्रग्रहण लगता है. चंद्रमा का पूरा हिस्सा छाया से ढक जाता है तो पूर्ण चंद्रग्रहण होता है. छाया पड़ने से चंद्रमा उस वक्त अंधेरे में होता है ।
किन राशियों के लिए अशुभ
किन राशियों के लिए अशुभ
जिनका जन्म नक्षत्र उत्तरा आषाढ़, श्रवण नक्षत्र, जन्म राशि व लग्न मकर है, उनके लिए अशुभ है. मिथुन, तुला, मकर और कुंभ राशि के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. बचकर रहें. वहीं अन्य राशियों के लिए यह चंद्रग्रहण मिला-जुला रहेगा ।
27 जुलाई को होगा सबसे बड़ा चन्द्र ग्रहण , पूरे भारत मे दिखेगा ग्रहण
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 07, 2018
Rating: 5