Breaking News

बलिया - अश्लील वीडियो और गानों को लोड करने वालो पर चला पुलिसिया डंडा, 4 अभियुक्तों से चार लैपटॉप बरामद , भेजे गये जेल

 अश्लील विडियों, अश्लील गानों को अपलोड करने वाले वाले 04 अभियुक्तों के कब्जे से 04  लैपटाप बरामद
04  हार्डडीस्क ड्राइब व 03  डाटा केबल बरामद 
बलिया 7 जुलाई 2018 ।।
     जनपद में पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली के निर्देश पर अश्लील विडियों/गानों की अपलोडिंग की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे आपरेशन डिस्ट्रॉय अभियान में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के निर्देशन में प्रभारी चौकी सिविल लाइन थाना कोतवाली बलिया को भारी सफलता प्राप्त हुई।
शुक्रवार 6 जुलाई को उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह व SIUT अजय यादव मय हमराह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के निर्देशन में जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि इन्दू मार्केट बलिया में कुछ व्यक्ति टेबल/मेज लगा कर अश्लील विडियों/गानों को डाउनलोड कर रहें है ।इस सूचना पर
उपरोक्त टीम द्वारा इन्दू मार्केट में पहुंच कर मुखबीर द्वारा बताये गये टेबलों पर एक वारगी हिकमत अमली से दबिश दी गयी तो 04 व्यक्तियों को मयलैपटाप,हार्डडीस्क व डाटा केबल के साथ मौके पर ही हिरासत पुलिस लिया गया व बरामद लैपटापों आदि को अपने व अपने हमराहियों के निजी तकनीकी ज्ञान से उपरोक्त बरामद लैपटापों को खोल कर सभी ड्राइव/फोल्डर को बारी-बारी चेक किया गया तो उसमें अश्लील विडियों/गाना काफी मात्रा में मौजूद मिलें। एक व्यक्ति जिसका नाम सूरज पुत्र/पता अज्ञात भीड़ का फायदा उठाकर अपना लैपटाप आदि छोड़कर भागने में सफल रहा। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली बलिया में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।इस टीम ने   04 अदद लैपटाप ,04 अदद हार्डडीस्क ड्राइव और 03 अदद डाटा केबल
को बरामद कर  अक्षय वर्मा पुत्र विसेश्वर वर्मा निवासी जे0पी0 नगर उमरगंज थाना कोतवाली बलिया,
 रोहित कुमार पुत्र जयमंगल प्रसाद निवासी घुरहू नरायण का छपरा थाना कोतवाली बलिया,और
 सत्यम वर्मा पुत्र स्व0 अनिल कुमार वर्मा निवासी जापलीनगंज बेदुआ थाना कोतवाली बलिया,
कोमल कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी जगदीशपुर थाना कोतवाली बलिया को गिरफ्तार किया है । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली ने प्रेसवार्ता में दी है । एक आरोपी
सूरज पुत्र/पता अज्ञात को फरार बताया जा रहा है । बता दे कि इस अभियान में 15 गाना लोड करने वालो को हिरासत में लिया गया था लेकिन केवल पांच के लैपटॉप में ही अश्लील सामग्री पायी गयी । पांच के अलावा शेष को दफा 34 में चालान कर जमानत पर छोड़ दिया गया ।