Breaking News

लार देवरिया पुलिस ने पकड़े बध हेतु ले जा रहे 43 गोवंश , सात पिकअप के साथ 5 पशु तस्कर भी गिरफ्तार

देवरिया के  लार  पुलिस को मिली बड़ी सफलता
सात पीकप गौवंशीय पशु बरामद
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट  देवरिया 18 जुलाई 2018 ।।
      पुलिस अधीक्षक देवरिया रोहन पी0 कनय के निर्देशन पर गो तस्करी के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष लार श्रवण कुमार यादव मय हमराहीगण द्वारा मेहरौना चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान  सात छोटे मालवाहक सेे  31 गाय, 06 बछिया, 06 बछङे कुल 43 पशु क्रुरतापूर्वक भरे गये, गोवंश को वध के लिए ले जाते हुए बरामद किया गया ।साथ ही मौके पर  05 व्यक्ति गिरफ्तार किये गये।  जिसके सम्बन्ध मे थाना लार मे पशु क्रुरता, गो वध निवारण अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम का के तहत अभियोजन पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों मे पवन भारती पुत्र संतोष प्रसाद निवासी देववारी थाना बरहज जनपद देवरिया, सद्दाम अंसारी पुत्र फारूक अंसारी निवासी नरियाव थाना मईल जनपद देवरिया, विजय शंकर गुप्ता पुत्र हरिहर निवासी भरौली थाना लार जनपद देवरिया, रामप्रताप गौङ पुत्र छविराज गौङ निवासी नरसिंह डाड थाना मईल जनपद देवरिया, जयनाथ यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी डुमरिया लाला थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया के पास से 31 गाय, 06 बछिया, 06 बछङे को लेकर कुल 43 गोवंश,दो धारदार हथियार (चापङ), और सात मालवाहक पिकअप वाहन जिस पर पशुओ को ले जा रहे थे, को बरामद किया गया है । गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष उ0नि0  श्रवण कुमार यादव ,उ0नि0 संजय सिंह , उ0नि0 सुभाष चन्द्र यादव थाना लार, का0 अजीत चौधरी, का0 ओमप्रकाश पासवान , का0 रामसिंह ,का0 दीपनरायण उपाध्याय ,का0 प्रदीप सिंह आदि  रहे ।