Breaking News

इलाहाबाद-कौशांबी में 62 हजार फोन-मोबाइल कनेक्शन बंद, ऑप्टिकल केबल कटने से आया संकट


 सीवर लाइन बिछाने में केबल कटी, संचार सेवा ध्वस्त
 इलाहाबाद-कौशांबी में 62 हजार से अधिक टेलीफोन-मोबाइल कनेक्शन बंद
कौशांबी के 67 बीटीएस मोबाइल एक्सचेंज टावर, 42 लीड लाइनें ठप,
मंडलायुक्त से शिकायत
सन्नी केशरी की रिपोर्ट
इलाहाबाद 3 जुलाई 2018 ।।
      गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की ओर से कालिंदीपुरम में पाइप लाइन बिछाने के दौरान केबल कटने से भारत संचार बीएसएनएल की संचार सेवा ध्वस्त हो गई। इससे मोबाइल टॉवर एक्सचेंज डाउन होने से ब्राड बैंड सेवा पूर्णतया ठप पड़ गई है। इलाहाबाद और कौशांबी के 62 हजार से अधिक लैंड लाइन फोन, मोबाइल बंद दो गए हैं। बीएसएनएल प्रशासन ने इसकी शिकायत जल निगम के मुख्य अभियंता जीसी दुबे और मंडलायुक्त आशीष गोयल से की है। इससे दोनों जिलों में बीएसएनएल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।बता दे कि सीवरेज सिस्टम के तहत कालिंदीपुरम पुलिस चौकी के पास गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की ओर से पाइप लाइन बिछाई जा रही है। पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की पटरियों पर चल रही खु, दाई के दौरान दो जगह बीएसएनएल की आप्टिकल केबल कट गई। इससे कौशांबी जिले की संचार सेवा बुरी तरह लड़खड़ा गई है। वहां 67 बीटीएस मोबाइल टॉवर एक्सचेंज काम करना बंद कर दिए हैं। 42 लीज लाइन ठप होने से बैंकिंग, बीमा कंपनियों की ब्राडबैंड कनेक्टिविटी ध्वस्त हो गई। कौशांबी के बैंकों में सरवर टाउन होने से काम प्रभावित हो गए हैं। एटीएम सेवा भी ठप पड़ गई। एसडीओ एसबी उपाध्याय ने बताया कि अकेले कौशांबी में 60 हजार से अधिक मोबाइल कनेक्शन बंद हो गए हैं। दो हजार से अधिक लैंड लाइन फोन वहां खामोश हैं। इसी तरह राजरूपपुर और कालिंदीपुरम में भी एक हजार से अधिक लैंड लाइन फोन बंद हो गए हैं। कालिंदीपुरम में दो जगहों पर ऑप्टीकल केबल कटने से बड़ा नुकसान हुआ है। कौशांबी जिले का पूरा बीएसएनएल नेटवर्क ध्वस्त हो गया है। इस संबंध में मंडलायुक्त से वार्ता की गई है, ताकि इसकी भरपाई कराई जा सके। यह बातें मदन मोहन अग्निहोत्री, महाप्रबंधक, भारत संचार निगम लिमिटेड, इलाहाबाद ने बताई है।