दंतेवाड़ा -- पुलिस नक्सली मुठभेड़ जारी , अब तक 7 नक्सली ढेर
- 19 जुलाई 2018 ।।
- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर के नज़दीकी क्षेत्र तिमेनार के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है । मुठभेड़ में अब तक 7 नक्सली मारे जा चुके हैं. पुलिस ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है ।
बताया जा रहा है कि जंगल में अभी और नक्सली छुपे हुए हैं. नक्सलियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना कर दिया गया है । जानकारी के अनुसार, डीआरजी और एसटीएफ ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए संयुक्त कार्रवाई की है ।पुलिस के मुताबिक अब तक 7 नक्सली मारे जा चुके हैं ।जंगल काफी घना है, जिसके कारण कई नक्सली यहां छुप गए हैं ।जंगल में जहां नक्सलियों ने अपना ठिकाना बनाया हुआ था वहां से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है ।नक्सलियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है ।
दंतेवाड़ा -- पुलिस नक्सली मुठभेड़ जारी , अब तक 7 नक्सली ढेर
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 19, 2018
Rating: 5