Breaking News

सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष ने चेताया - योगी को हटाकर पिछड़े वर्ग का सीएम बनाये भाजपा , नही तो 73 से 3 सीट पर आने में नही लगेगी देर

भाजपा की सहयोगी पार्टी सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्र ने भाजपा को दी चेतावनी 
प्रवक्ता सुनील सिंह ने बैरिया विधायक को बताया गोड़ऊ नाच का जोकर
दया छपरा गांव में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में बोले नेता द्वय 
दया छपरा (बलिया) 14 जुलाई 2018 ।।
    बलिया जनपद के
बैरिया विधान सभा क्षेत्र के एक बाढ़ पीड़ित गांव दया छपरा में बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह से जमीनी विवाद के बाद से सुर्खियों में आयी कम्प्यूटर साइंस से बीटेक पूजा वर्मा के गांव में सुभासपा की एक कार्यकर्त्ता बैठक हुई । इस बैठक में गांव के पुरुष और महिलाओ ने बैठक में उपस्थित होकर अपने गांव की बेटी का उत्साहवर्धन किया । बता दे कि (पूजा वर्मा के अनुसार) इस गांव के पूर्वी तरफ एक सड़क बन रही है जो पूजा वर्मा के पैतृक खेत मे से जबरिया निकाल कर बनाने का प्रयास किया गया जिसको विधायक बैरिया के सामने खड़े होने पर भी पूजा वर्मा द्वारा जीवटता के साथ प्रतिरोधकर कार्य को रुकवा दिया गया । इसी इंजी. पूजा वर्मा को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा बलिया महिला मोर्चे का जिला अध्यक्ष बना दिया गया है । इसी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष पूजा वर्मा की अध्यक्षता में कार्यकर्त्ता बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्र , प्रांतीय प्रवक्ता और मंत्री प्रतिनिधि सुनील सिंह भी शामिल हुए थे ।मुख्य अतिथि के रुप मे बोलते हुए श्री मिश्र ने जहां पूजा वर्मा की क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह की गुंडई सीनाजोरी से डटकर मुकाबला करने के लिये बधाई दी , वही चेतावनी भी दी कि अब पूजा वर्मा अकेली नही है इसके साथ सुभासपा की ताकत साथ मे खड़ी है ।प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि एक मोदी जी ईमानदार है लेकिन 99 बेईमान है , प्रदेश में लूट खसोट छिनैती भ्रष्टाचार चरम पर है । थानों पर खुलेआम गरीबो का शोषण और धन न देने पर फंसाने का काम हो रहा है । जिस योगी जी को सपा सरकार में यही पुलिस रुलाने का काम की थी उसी पुलिस को मुख्यमंत्री बनने के बाद लूट करने की खुली छूट दे दी गयी है ।भाजपा को जब वोट की जरूरत हुई तो पिछड़े वर्ग से स्वामी प्रसाद वर्मा को आगे की , सीएम का चेहरा कहकर केशव मौर्या के नाम पर पिछड़े वर्ग के मतदाताओं से वोट लिया गया और जब सीएम बनाने की घड़ी आयी तो योगी जी को बना दिया । भाजपा को चेतावनी देते हुए श्री मिश्र ने कहा कि सीएम की कुर्सी से योगी जी को हटाकर किसी पिछड़े को मुख्यमंत्री बनाये नही तो आगामी लोक सभा चुनाव में 73 नही 3 सीट पर सिमट जाएगी भाजपा ।साथ ही सुभासपा की प्रमुख मांग आर्थिक आधार पर आरक्षण और पूर्वांचल के समग्र विकास के लिये पूर्वांचल राज्य बनाने की अपनी मांग को तुरंत पूरा करने की आवाज उठाई । कहा कि पूर्वांचल के दो जिलों में 32 हज़ार मेगावाट का उत्पादन होने के वावजूद 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल रही है जबकि पूर्वांचल की ही बिजली से पश्चिमांचल में 24 घंटे बिजली रहती है ।बैरिया विधायक द्वारा सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ अभद्र टिपड़ी करने के जबाब में श्री मिश्र ने कहा कि इस व्यक्ति का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है , इसको अस्पताल में भर्ती करा देना चाहिये ।पूजा वर्मा के पैतृक खेत मे जबरिया विधायक द्वारा रास्ता बनवाने के खिलाफ क्या पार्टी पत्रक देगी , के जबाब में कहा कि हमारा जबाब पत्रक से नही गांव गांव बैठक कर विधायक जी के कृत्यों को उजागर कर दिया जाएगा । आज की बैठक उसी कड़ी का हिस्सा है । प्रांतीय प्रवक्ता और मंत्री प्रतिनिधि सुनील सिंह ने बैरिया विधायक द्वारस रोज रोज अनर्गल टिप्पड़ी करने के लिये गोड़ाऊ नाच का जोकर कहा । श्री सिंह ने कहा कि जिस तरह गोड़ाऊ नाच का जोकर सबसे पहले अपने आपको गाली देकर अपनी कला का प्रदर्शन करता है विधायक जी भी वही कर रहे है ।सभा को संबोधित करने वाले अन्य प्रमुख लोगो मे जिलाध्यक्ष सुग्रीव राजभर,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील राजभर, बृजेश राजभर,उमापति,श्रीनिवास,गांधी यादव,लालजी नागवंशी,मंजू राजभर,कुसुम चौहान,द्वारिका दुबे आदि लोग रहे । सभा की अध्यक्षता और आभार व्यक्त पूजा वर्मा ने किया ।