Breaking News

9 दिवसीय जगन्नाथ यात्रा शुरू, अहमदाबाद में आरती में शामिल हुए अमित शाह

आजमगढ़ में गरजेंगे मोदी 
तो पाकिस्तान के पूर्व पीएम पुत्री संग जेल गये
    13 जुलाई 2018 ।।
    कड़ी सुरक्षा के बीच नौ दिवसीय जगन्नाथ यात्रा उत्सव आज से शुरू हो चुका है. गुजरात के अहमदाबाद में सुबह की आरती में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिरकत की. ओडिशा के पुरी में ओडिया उत्सव के दौरान निकलने वाली रथ यात्रा में हर साल लाखों हिंदू श्रद्धालु पहुंचते हैं, जबकि अहमदाबाद की रथ यात्रा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार्यक्रम है ।

    दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के आजमगढ़ और वाराणसी दौरे पर हैं. आजमगढ़ में पीएम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने वाले हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे यूपी की राजधानी लखनऊ को पूर्वांचल के बलिया से जोड़ेगी. इस दौरान पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. आजमगढ़ के बाद पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे, जहां उनका अपने संसदीय क्षेत्र के करीब 500 प्रबुद्धजनों से मुलाकात का कार्यक्रम हैं ।वहीं, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिया गया है. शुक्रवार रात को लंदन से पाकिस्तान लौटते ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. नवाज शरीफ और उनकी बेटी को रावलपिंडी स्थित अदियाला सेंट्रल जेल में रखा गया है. यहां दोनों को B क्लास की सुविधाएं मिलेंगी.पाकिस्तान की एक अकाउंटबिलिटी कोर्ट ने 6 जुलाई को नवाज शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई थी ।