गोरखपुर :- चौरी चौरा कांड के 95 वे शहीदी दिवस पर बोले डीएम -शहीद स्मारक व संग्रहालय को बनाया जायेगा बेहतर:
चौरीचौरा कांड के 95वें शहीद दिवस पर डीएम व एसएसपी ने दी श्रद्धांजलि
अमित कुमार की रिपोर्ट
चौरीचौरा गोरखपुर 2 जुलाई 2018 ।।
चौरीचौरा कांड में शहीद हुए क्रांतिकारियों के 95वें शहीदी दिवस पर पहुंचे गोरखपुर के डीएम के विजयेंद्र पांडियन व एसएसपी शलभ माथुर ने शहीदों की मूर्तियो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। डीएम ने कहा कि शहीदो से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए। देश की आजादी के लिए वीरो ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमे खुली हवा में साँस लेने का अवसर दिया है। हम उन क्रान्तिवीरो को नमन करते है। इससे पूर्व परिजन समिति के उपाध्यक्ष ईश्वरचंद जायसवाल, संयोजक राम नारायन त्रिपाठी ने स्मारक व संग्रहालय की दुर्व्यवस्था को सुधारने के लिए डीएम से मांग किया। डीएम ने हर संभव प्रयास करके बेहतर बनाने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व पहुचे लेफ्टिनेंट जनरल श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि चौरीचौरा कांड संघर्ष का प्रतीक है, यहाँ का आंदोलन जलियावाला बाग़ से बड़ा था। इस अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन ज्योतिप्रकाश गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में तहसीलदार रत्नेश त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि जीतेन्द्र यादव, जे पी गोल्डी, राजकुमार व्यास, अवधेश जायसवाल, थाना प्रभारी टी जे सिंह व तमाम सेनानी आश्रित उपस्थित रहे।
2 जुलाई,1923 को हुई थी 19 लोगो को फांसी
आज के दिन ही चौरीचौरा कांड के 19 सेनानियो को अंग्रेजी सरकार द्वारा फांसी की सजा दी गयी थी ।