हैदराबाद : 9 साल की बच्ची को चोटी न बनाने पर थप्पड़ मारने वाली टीचर हुई निलम्बित
- हैदराबाद 22 जुलाई 2018 ।।
एक निजी स्कूल में कक्षा चार की नौ साल की छात्रा को चोटी नहीं बनाने पर कथित रूप से थप्पड़ मारने वाली टीचर को शनिवार को निलंबित कर दिया गया । घटना हैदराबाद की है । स्कूल प्रशासन ने बताया कि हमें इस घटना पर अफसोस है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे स्कूल में यह घटना हुई. अभिभावकों की शिकायत के बाद साइंस टीचर को निलंबित कर दिया गया.
।
।
हैदराबाद : 9 साल की बच्ची को चोटी न बनाने पर थप्पड़ मारने वाली टीचर हुई निलम्बित
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 22, 2018
Rating: 5