Breaking News

दिल्ली हाई कोर्ट ने जजो की कम होती संख्या पर जताई चिन्ता



    नईदिल्ली 16 जुलाई 2018 ।।
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि कुछ जजों के हाल में रिटायर होने से उसके जजों की संख्या काफी कम हो गई है ।इसके चलते काम का बोझ बढ़ गया है और मामलों के निर्णय करने में विलंब हुआ है ।
    पीठ ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप अन्य न्यायाधीशों के समक्ष मामलों की संख्या में सैकड़ों की वृद्धि हो जाएगी ।
    न्यायमूर्ति दीपा शर्मा मई और न्यायमूर्ति एस पी गर्ग जून में रिटायर हुए थे, जबकि न्यायमूर्ति पी एस तेजी और न्यायमूर्ति प्रतिभा रानी के अगस्त में सेवानिवृत्त होने की उम्मीद है. इससे दिल्ली उच्च न्यायलय में न्यायाधीशों की कम होकर 34 हो जाएगी जो वर्तमान में 36 है ।बता दें कि हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की मंजूर संख्या 60 है ।