Home
/
Unlabelled
/
सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजो की रिटायरमेंट उम्र बढ़ा सकती है सरकार , आज पेश हो सकता है बिल !
सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजो की रिटायरमेंट उम्र बढ़ा सकती है सरकार , आज पेश हो सकता है बिल !

- नईदिल्ली 18 जुलाई 2018 ।।
केंद्र सरकार हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में तैनात जजों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने पर विचार कर रही है. सरकार से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के जजों के रिटायरमेंट की उम्र 65 साल से बढ़ा 67 साल, वहीं हाईकोर्ट के जजों की रिटायरमेंट एज 62 साल से बढ़ा कर 64 करने पर विचार किया जा रहा है ।
गौर करने वाली बात यह भी है कि जजों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने के लिए संविधान में संसोधन की जरूरत होगी । सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार बुधवार से शुरू हो रहे संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र में संसोधन विधेयक पेश कर सकती है । सरकार इसमें उच्चतर अदालतों में जजो की भारी कमी का हवाला दे सकती है ।
उच्चतर अदालतों में जजो की कमी को देखते हुए एक संसदीय समिति ने सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने का अनुरोध किया था । विधि एवं कार्मिक मामलों पर गठित संसद की स्थाई समिति ने अपनी सिफारिश में कहा था कि कोर्ट में पेंडिंग केस कम करने के लिए जजों के खाली पद को तत्काल भरा जाना चाहिए । इसने साथ ही कहा कि भविष्य में खाली होने सभी पद 1993 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय दिशानिर्देशों के आधार पर ही भरे जाएं ।
सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजो की रिटायरमेंट उम्र बढ़ा सकती है सरकार , आज पेश हो सकता है बिल !
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 18, 2018
Rating: 5
