पंजाब सरकार का फैसला :- ड्रग माफियाओ /तस्करों को मिलेगी सजाये मौत
- अमृतसर 2 जुलाई 2018 ।।
पंजाब में बढ़ रहे ड्रग्स के कारोबार को लेकर राज्य सरकारलगातार कड़े कदम उठा रही है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में ड्रग्स की तस्करी और पैडलिंग करने वालों को मौत की सजा देने का प्रावधान किया गया है. इसके लिए पंजाब सरकार की ओर से केंद्र सरकार को औपचारिक प्रस्ताव भेज दिया गया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया, 'हमने केंद्र सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भी भेज दिया है.' अमरिंदर सिंह ने कहा, 'नशे के कारण पंजाब के नौजवान इसके शिकार बन रहे हैं. नशा आने वाली पीढ़ियों को बुरी तरह से बर्बाद कर रहा है. इसलिए हमने नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए इससे जुड़े कारोबारियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग का समर्थन किया है ।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया, 'हमने केंद्र सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भी भेज दिया है.' अमरिंदर सिंह ने कहा, 'नशे के कारण पंजाब के नौजवान इसके शिकार बन रहे हैं. नशा आने वाली पीढ़ियों को बुरी तरह से बर्बाद कर रहा है. इसलिए हमने नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए इससे जुड़े कारोबारियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग का समर्थन किया है ।
बता दें कि ड्रग्स को लेकर पंजाब सरकार सख्त दिखाई दे रही है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कुछ दिन पहले ही दावा किया था कि पंजाब में ड्रग्स सप्लाई करने वाले सबसे बड़े तस्कर का पता लगा लिया गया है. उस समय दावा किया गया था कि ड्रग्स तस्कर इस समय हांगकांग की जेल में बंद है और वहीं से पंजाब में नशा का कारोबार कर रहा है. इसी कड़ी में अब पंजाब सरकार ने ये फैसला किया है कि ड्रग्स की स्मगलिंग और पैडलिंग करने वालों के खिलाफ पंजाब सरकार डेथ पेनल्टी का प्रावधान करेगी ।
पंजाब सरकार का फैसला :- ड्रग माफियाओ /तस्करों को मिलेगी सजाये मौत
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 02, 2018
Rating: 5