Breaking News

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बलिया में गरमाई राजनीति , नीरज शेखर ने कहा पीएम और सीएम ने बलिया का किया अपमान

 भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह की एक्सप्रेसवे के लिए धरना देने की घोषणा को बताया स्वागत योग्य
भाजपा के सांसद , मंत्री और विधायकों ने बलिया की इज्जत घटाई
बलिया 15 जुलाई 2018 ।।
    14 जुलाई को आजमगढ़ में
अखिलेश यादव द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास सीएम रहते किये जाने के वावजूद दुबारा पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास किये जाने से राजनीति गरमा गयी है । सांसद भरत सिंह , मंत्री उपेंद्र तिवारी , प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह द्वारा प्रेसवार्ता करके यह कहा गया था कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बलिया तक आएगी , लेकिन शिलान्यास गाजीपुर तक ही होने से राजनीतिक क्षेत्रो में खूब चर्चा हो रही है । इसी पर चर्चा और अपनी विरोध की भावी रणनीति को राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर ने प्रेसवार्ता के माध्यम से अपनी बात रखी । नीरज शेखर ने भाजपा की सरकारों पर बलिया की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बलिया के भाजपा के बयानवीर नेताओ की हैसियत जनता जान गयी है । श्री शेखर ने कहा कि सपा की अखिलेश यादव सरकार द्वारा जब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया गया था तो उसके नक्शे में बलिया था लेकिन शनिवार को मोदी जी ने जिसका शिलान्यास किया वह तो गाजीपुर तक ही बनेगा । जबकि भाजपा के मंत्री , सांसद, विधायक जनता को समझाते थे कि यह बलिया तक आयेगा । बलिया के भाजपा नेताओ की हैसियत इतनी रह गयी है कि पीएम के मंच लायक भी नही समझे जा रहे है वही पीएम ने एक बार रोज की तरह झूठमूठ से भी बलिया का न नाम लिया , न ही यह घोषणा ही कि की यह सड़क बलिया तक जायेगी । पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से बलिया का नाम हटाना भाजपा की बलिया को बेइज्जत करने की साजिश है ,जिसका हमारी समाजवादी पार्टी सड़क से सदन तक उठायेगी ।भाजपा नेताओं द्वारा इस एक्सप्रेसवे की अखिलेश सरकार की दर से लगभग 2200 करोड़ कम होने और यह पैसा सपा सरकार के लोगो के पैकेट में जाता , का जबाब देते हुए श्री शेखर ने कहा कि अखिलेश सरकार द्वारा बाद में आठ लेन तक बनायी जाने वाली सड़क थी जो मोदी जी द्वारा शिलान्यास की गयी है वह 6 लेन कि ही है । दो लेन का जो पैसा कहा गया ?श्री शेखर ने कहा कि यह प्रस्तावित सड़क की थिकनेश भी कम कर दी गयी है जिससे इसकी गुडवत्ता प्रभावित होगी । श्री शेखर ने कहा कि बलिया के प्रति मोदी और योगी की कृपा है , देखा जा सकता है ,चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय को हम लोग जितना पैसा छोड़ गए थे उससे ज्यादे
कम से कम नही तो एक ईंट भी रखवा दिया होता । भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है । हमारी सरकार ने स्पोर्ट्स कालेज के लिये जमीन अधिगृहित करके बजट भी अवमुक्त कर दिया था लेकिन इसके निर्माण में योगी सरकार की कोई रुचि नही है । रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा चुनाव में मिली हार का दंश बलिया में विकास को रोककर दे रहे है ।बलिया में जो भी कार्य दिख रहा है वो सपा सरकार के कार्य या परियोजनाएं है लेकिन बलिया के कुछ भाजपा नेता अपने आप को विकास पुरुष कहलाने लगे है । सागरपाली से फेफना तक सड़क गड्ढे में बदल गयी है लेकिन न तो क्षेत्रीय मंत्री को चिंता है न ही सांसद को ।श्री शेखर ने कहा कि शीघ्र ही शीर्ष नेतृत्व से दिशा निर्देश मिलते ही लड़ाई शुरू कर दी जाएगी । इस अवसर पर पूर्व विधायक सनातन पांडेय जी , एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू , व्यास जी गोंड़ भी सहस