गोरखपुर - कार और ट्रक के टक्कर में तीन युवक गंभीर रुप से घायल
पुलिस ने घायलों को भेजा जिला अस्पताल
गोरखपुर की तरफ से तीव्र गति से आ रही ट्रक ने कौड़ीराम से आ रही कार को ठोकर मार दी जिससे कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। क्षेत्राधिकारी बांसगांव एवम थानाध्यक्ष बेलीपार राजेश कुमार तत्काल मौके पर पहुँच कर घायलों को जिला अस्पताल एम्बुलेंस से भेजा एवम ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भस्मा निवासी संजीत पाण्डेय पुत्र स्व कृषदेव आयु 35 ,अमित पाण्डेय पुत्र स्व संकठा प्रसाद पाण्डेय आयु 26 वर्ष एवम अजय पाण्डेय आयु 38 बेलीपार से अपने निजी कार से अपने घर जारहे थे इसी बीच थाना बेलीपार अंतर्गत सीयर पेट्रोल पंप के पास गोरखपुर से आ रही ट्रक ने गंभीर रुप से ठोकर मार दिया ।