Reliance AGM 2018: जियो को लेकर हो सकते हैं बड़े ऐलान
मुम्बई 5 जुलाई 2018 ।।
रिलायंस इंडस्ट्रीजकी 41वीं एजीएम(Annual General Meeting)आज होने वाली है जिसका निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में पहले भी कई बड़े ऐलान होते रहे हैं. इस बार भी कई बड़े ऐलान की उम्मीद की जा रही है. माना जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में जियो ब्रॉडबैंड लॉन्च की घोषणा हो सकती है. साथ ही, एजीएम में कंपनी की आगे की योजनाओं को सामने रखा जाएगा. इसके अलावा टेलीकॉम, रिटेल और तेल कारोबार की योजनाओं का भी खुलासा हो सकता है.
रिलयांस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग है, जो आज 11 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में कंपनी के चेयरमैनमुकेश अंबानीस्पीच देंगे. आपको बता दें कि पिछले दो साल से कंपनी एजीएम मीटिंग के दौरान बड़े ऐलान करती आ रही है. तो देखना होगा कि इस बार कौन से बड़े ऐलान होने वाले हैं ।
रिलायंस कम्पनी की एजीएम आज :- जियो को लेकर कर सकते है मुकेश अम्बानी बड़ा ऐलान
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 05, 2018
Rating: 5