डीएम बलिया ने कहा बेसिक शिक्षा में सुधार को हो रहे सार्थक प्रयास, गिनाई उपलब्धियां
बलिया 10 जुलाई 2018 ।।
जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत के कुशल मार्ग निर्देशन में बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए सार्थक व सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों, अनुदानित उच्च प्राथमिक विद्यालयों, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुदानित विद्यालयों अनुदानित मदरसा तथा केजीबीवी में अध्ययनरत 292763 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 45725 छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तक एवं 98516 छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म का वितरण कर दिया गया है। इसी प्रकार परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 105968 नवीन नामांकित छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 66522 छात्र-छात्राओं को बैग वितरित किए गए हैं। नि:शुल्क जूता-मोजा वितरण की कार्यवाही गतिमान है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर स्थापित लोकेशन सेंटर में 04 सीयूजी नंबर आवंटित कर दैनिक उपस्थिति एवं पठन-पाठन का अनुश्रवण कर गुणवत्ता सुधार किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुसार अंग्रेजी माध्यम से प्रत्येक विकासखंड एवं नगर क्षेत्र के 5-7 विद्यालयों का संचालन किया गया है, जिसमें विगत वर्ष से नामांकन में वृद्घि हुई है। शैक्षणिक वातावरण में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। खेलकूद में जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं ने प्रथम स्टेट खेलकूद प्रतियोगिता बाराबंकी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेशनल स्कूल गेम्स में परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तहसीली स्कूल बलिया के बच्चों ने खो-खो खेल में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस तरह बलिया में शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ बच्चों में खेलकूद की प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिताओं के आयोजन में भी अभिवृद्घि हुई है। बताते चलें कि बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, शिक्षकों की उपस्थिति, मिड डे मील आदि के लिए जिलाधिकारी द्वारा लगातार अनुश्रवण व समीक्षा तथा निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बेसिक शिक्षा में अनुशासनहीनता करने वाले कुछ लोगों के विरुद्घ कड़ी कार्यवाही भी की है। जिलाधिकारी की मंशा है कि बेसिक शिक्षा में अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहन दिया जाएगा, लेकिन कार्यों में उदासीनता व लापरवाही बरतने वालों को किसी भी दशा में माफ नहीं किया जाएगा।