Breaking News

बलिया - जननी सुरक्षा का जिन लाभार्थियों का भुगतान नही हुआ है वे कागजातों के साथ सम्बन्धित प्रसव केंद्र पहुंचे , होगा भुगतान

बलिया 9 जुलाई 2018 ।।           
         
 जिला अधिकारी भवानी सिंह  खगारौत द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर  एस पी राय ने सूचित किया है कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत जिन लाभार्थियों की देयता /भुगतान अवशेषों हों, वह अपना आधार नंबर ,बैंक अकाउंट नंबर, पूरा पता संबंधी विवरण तथा अन्य आवश्यक अभिलेखों सहित तत्काल अपने से संबंधित प्रसव/ स्वास्थ्य केंद्रों पर 14  जुलाई  तक होने वाले विशेष भुगतान कैंपों में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे लाभार्थियों के लंबित देयो का भुगतान सुनिश्चित करते हुए अधिकाधिक लाभार्थियों को लाभांवित किया जा सके।