Breaking News

बलिया :- मतदेय स्थलों की सूची को अंतिम रूप देने के लिये डीएम ने की राजनैतिक दलों संग बैठक

98 नये मतदेय स्थलों के बनाने का प्रस्ताव
राजनैतिक दलों से मांगे गये सुझाव
बलिया 3 जुलाई 2018।।                     मतदेय स्थलों के सम्भाजन के पश्चात मतदेय स्थलों की सूची को अंतिम रुप दिए जाने हेतु जिलाधिकारी  भवानी सिंह खंगारोत के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी  मनोज कुमार सिंघल की अध्यक्षता में  मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष / मंत्री तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में मतदेय स्थलों के संभाजन के मानकों की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई तथा बताया गया 1300 सौ से अधिक मतदाता होने के कारण नए मतदेय  स्थल सृजित किए गए हैं इस तरह जनपद के सातों विधानसभा क्षेत्र में कुल 98  नये
मतदेय स्थल आयोग के अनुमोदन के उपरान्त बनाए  जायेगे ।जिसने बेल्थरा रोड में 14 ,रसड़ा में 17 ,सिकंदरपुर में 9, फेरना मे 16 बलिया नगर में 20 , बासडीह मे 7 और बैरिया में 15 नए मजदूर स्थल बनाए जायेगे। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की गई कि इसके बारे में राजनीतिक दलो को कोई आपत्ति या सुझाव देना हो तो वह अगले 3 दिन के अंदर दे दें ।अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने बताया पूर्व से आयोग द्वारा अनुमोदित  मतदेय स्थलों की संख्या जनपद में 2473 थी ,संभाजन के पश्चात अब मतदेय स्थलो  की संख्या 2566  आयोग के अनुमोदन के पश्चात हो जाएगी।एक अन्य बैठक में अपर जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वह अपने   दल की ओर से बी एल ए की नियुक्ति करते हुए उन्हें एक्टिवेट करें ताकि वह मतदाता सूची के पुनरीक्षण में  बी एल ओ का पूरा सहयोग प्रदान करें ।मतदाता सूची के पुनरीक्षण की तिथि 16 जुलाई तक बढ़ा दी गई है इस अवधि में फार्म 6,7,व 8 भरे जाएंगे ।जहां कहीं  मतदाता  सूची मे त्रुटियां हों, सही करा ली जाए । बी एल ओ सत्यापन का कार्य कर रहे हैं, उनकी मदद करें। उप जिला अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह बीएलओ व सुपरवाइजर  की मीटिंग कर लें तथा आवश्यक दिशा निर्देश दे दे ।उन्होंने यह भी कहा कि सुपरवाइजर की मीटिंग सप्ताह में दो बार की जाए ।बैठक में नगर मजिस्ट्रेट ,उप जिला अधिकारी रसड़ा ,उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश यादव सहित  अन्य उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार ., भाजपा के महामंत्री जय प्रकाश साहू, बसपा के जिलाध्यक्ष  व मंडल कोऑर्डिनेटर आदि प्रमुख  रूप से उपस्थित  थे।