बागपत: किशोरी का चलती कार में गैंगरेप, पुलिस सीमा विवाद में उलझी
- बागपत 22 जुलाई 2018 ।।
यूपी में महिला अपराध पर लगाम लगाने के सरकार चाहें कितने भी दावे करे लेकिन हकीकत तो कुछ और ही है । ताजा मामला बागपत जिले का है, जहां एक किशोरी का अपहरण करके उसके साथ चलती कार में गांव के पांच लोग द्धवारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया है । आरोपियों ने गैंगरेप के बाद पीड़िता को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे किनारे फेंक कर फरार हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है । घटना के बाद पीड़ित परिजन मुकदमा दर्ज कराने के लिए भटक रहे हैं. वहीं पुलिस सीमा विवाद में उलझी है । बडौत पुलिस मामले को बागपत क्षेत्र का बता रही है तो बागपत पुलिस मामले को बडौत क्षेत्र का बता रही है ।
दरअसल ये पीड़िता शामली के एक गांव की रहने वाली है, जो अपनी रिश्तेदारी में बडौत आई थी । कल क्षेत्र के पांच दरिंदों ने किशोरी को अगवा कर लिया और कार में डालकर उसे बागपत क्षेत्र में ले गए । आरोप है की यहां दरिंदों ने चलती कार में उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया । जब पीड़िता बेहोश हो गई तो आरोपियों ने हाईवे किनारे जंगल में फेंक दिया और फरार हो गए. किशोरी को देख स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है । डॉक्टर उसे हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी में है । एक तरफ इतनी बड़ी वारदात और दूसरी तरफ पुलिस की संवेदनहीनता से पीड़ित परिवार परेशान है ।
बागपत: किशोरी का चलती कार में गैंगरेप, पुलिस सीमा विवाद में उलझी
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 22, 2018
Rating: 5