गोरखपुर में तेज रफ्तार बोलेरो ने तीन बाइको में मारी टक्कर , एक की मौत दो घायल
बोलेरो ने मारी तीन बाइक में ठोकर एक कि मौत दो घायल ।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची , शव को पीएम के लिये भेजा
अमित कुमार की रिपोर्ट
बाँसगांव गोरखपुर 22 जुलाई 2018 ।।
गगहा क्षेत्र के गगहा - गजपुर के बीच रविवार को 3 बजे सिलनी पुलिया पर बोलेरो नम्बर up 53 BQ 9057 का ड्राइवर नशे में धुत होकर गगहा से गजपुर की तरफ तेज गति से ले जा रहा था इसी बीच राजपुर हरिजन बस्ती के सामने कोठा निवासी ज्ञानेंद्र प्रजापति 30 वर्ष अपनी वाईक से गगहा से अपने गांव कोठा जा रहे थे, को सबसे पहले बोलेरो ने टक्कर मारी । टक्कर मारने के बाद काफी तेज गति से भाग रही इस बोलेरो ने सिलनी पुलिया पर गम्भीरपुर निवासी मु. कयामुद्दीन पुत्र मु. यूसुफ उम्र 55 वर्ष जो बाइक से गम्भीरपुर से गगहा की तरफ जा रहे थे व एक अपाची बाइक सवार रूप किशोर जो अपनी पत्नी गीता देवी को लेकर गजपुर से गगहा की तरफ जा रहे थे ,दोनों बाइक सवारो को रौंद दिया । इस घटना में घटना स्थल पर ही गम्भीरपुर निवासी क्यामुद्दीन की मौत हो गयी व गीता देवी पत्नी रूप किशोर उम्र 33 वर्ष ग्राम निजामपुर सिंदरी थाना अमरोहा देहात जिला अमरोहा ,घायल हो गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने गीता देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लायी । इनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । कोठा निवासी ज्ञानेंद्र उर्फ रिंकू को मामूली चोट का इलाज गगहा प्राइवेट हॉस्पिटल पर हो रहा । शव जो अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया गया है । आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गाड़ी नम्बर के आधार पर गिरफ्तारी का प्रयास में पुलिस लगी हुई थी ।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची , शव को पीएम के लिये भेजा
अमित कुमार की रिपोर्ट
बाँसगांव गोरखपुर 22 जुलाई 2018 ।।
गगहा क्षेत्र के गगहा - गजपुर के बीच रविवार को 3 बजे सिलनी पुलिया पर बोलेरो नम्बर up 53 BQ 9057 का ड्राइवर नशे में धुत होकर गगहा से गजपुर की तरफ तेज गति से ले जा रहा था इसी बीच राजपुर हरिजन बस्ती के सामने कोठा निवासी ज्ञानेंद्र प्रजापति 30 वर्ष अपनी वाईक से गगहा से अपने गांव कोठा जा रहे थे, को सबसे पहले बोलेरो ने टक्कर मारी । टक्कर मारने के बाद काफी तेज गति से भाग रही इस बोलेरो ने सिलनी पुलिया पर गम्भीरपुर निवासी मु. कयामुद्दीन पुत्र मु. यूसुफ उम्र 55 वर्ष जो बाइक से गम्भीरपुर से गगहा की तरफ जा रहे थे व एक अपाची बाइक सवार रूप किशोर जो अपनी पत्नी गीता देवी को लेकर गजपुर से गगहा की तरफ जा रहे थे ,दोनों बाइक सवारो को रौंद दिया । इस घटना में घटना स्थल पर ही गम्भीरपुर निवासी क्यामुद्दीन की मौत हो गयी व गीता देवी पत्नी रूप किशोर उम्र 33 वर्ष ग्राम निजामपुर सिंदरी थाना अमरोहा देहात जिला अमरोहा ,घायल हो गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने गीता देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लायी । इनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । कोठा निवासी ज्ञानेंद्र उर्फ रिंकू को मामूली चोट का इलाज गगहा प्राइवेट हॉस्पिटल पर हो रहा । शव जो अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया गया है । आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गाड़ी नम्बर के आधार पर गिरफ्तारी का प्रयास में पुलिस लगी हुई थी ।