जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष, तीन की मौत
- 7 जुलाई 2018 ।।
- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए संघर्ष में सेना की गोली लगने से तीन युवाओं की मौत हो गई. बताया जाता है कि पुलिस कांस्टेबल जावेद अहमद डार की मौत से नाराज प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके जवाब में सेना को भी फायरिंग करनी पड़ी. फायरिंग के दौरान कई लोग घायल भी हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
दो दिन पहले अगवा करने के बाद आतंकियों की गोली से मारे गए पुलिस कांस्टेबल जावेद अहमद डार की मौत से नाराज कश्मीर की आवाम शनिवार सुबह सड़क पर उतर आई. प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को जब सेना ने रोकना चाहा तो उन्होंने सेना पर पथराव शुरू कर दिया. देखते ही देखते प्रदर्शन हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सेना को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें तीन युवाओं की मौत हो गई. मरने वालों में शकीर अहमद (22), इरशाद माजिद (20) और अनदलीब (16) की मौत हो गई. फायिरंग में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. हिंसा को देखते हुए दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई है ।
जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष, तीन की मौत
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 07, 2018
Rating: 5