Breaking News

बलिया पुलिस ने लड़कियों के लिये शुरू किया - आपरेशन आत्मसुरक्षा





पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में 40 बच्चियों को दी जारी आत्मरक्षा हेतु ट्रेनिंग
एलवी रावत और फिरोज दे रहे है ट्रेनिंग
बलिया 13 जुलाई 2018 ।।
 पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विक्रांत वीर (आईपीएस) के कुशल नेतृत्व में बलिया के विभिन्न विद्यालयों की 40 बच्चियों को आत्मसुरक्षा हेतु कराटे , मार्शल आर्ट की तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है । शुक्रवार 13 जुलाई को पुलिस अधीक्षक बलिया ने इस ट्रेनिंग शिविर का उद्घाटन किया । अपने संबोधन में श्रीपर्णा गांगुली ने बच्चियों को समझाते हुए कहा कि इस तीन दिवसीय ट्रेनिंग शिविर में आप लोग जो आत्मरक्षा के लिये कराटे और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही है , वह आप लोगो को जहां सुरक्षित रहने में सहायक होगा वही आत्म विश्वास को भी बढ़ायेगा । आत्मविश्वास ही आप लोगो को न सिर्फ सुरक्षित रखेगा बल्कि जीवन के हर क्षेत्र जिसमे आपकी रुचि होगी उसमे सफलता दिलायेगा । इस आइडिया को अमलीजामा पहलाने वाले अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विक्रान्तवीर ने कहा कि इस ट्रेनिंग से जहां बच्चियों के दिल से मनचलों से डर का साया हटेगा वही छेड़खानी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा । ये लड़कियां इतनी तो ट्रेंड हो ही जाएंगी की कि शोहदों को चन्द सेकेंडो में दिन में चांद तारे दिखा देगी । कहा कि पहले चरण में ऐसी ट्रेनिंग तहसील मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी , इसके बाद थाने स्तर तक ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया जायेगा । इन बच्चियों को कराटे के ब्लैक बेल्ट एलवी रावत और फिरोज द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है । शुक्रवार को पहला दिन होते हुए भी लड़कियों ने गंभीरता से ट्रेनिंग ग्रहण की । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विजय पाल सिंह , सीओ सिटी हितेंद्र कृष्ण , आर आई बलिया, शहर कोतवाल शशि मौली पांडेय , संजीव दुबे निरीक्षक/ पीआरओ एसपी भी मौजूद रहे ।