गोरखपुर के गगहा में अज्ञात कारणों से छात्रा ने लगाई फांसी , मौत के कारणों की छानबीन में जुटी पुलिस
अमित कुमार की रिपोर्ट
गगहा गोरखपुर 16 जुलाई 2018 ।।
गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम भाटपार निवासी राम अवतार हरिजन की पुत्री प्रीती ने आज दिन में 12 बजे के करीब दूसरी मंजिल के कमरे में दुपट्टे से फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली , प्रीति कक्षा 9 की छात्रा थी, विश्वनाथ चौरसिया इण्टर कालेज गजपुर में पढ़ाई करती थी ।छात्रा के पिता राम अवतार दुबई में रहते है । छात्रा ने फाँसी क्यों लगाई कारण नहीं पता चल रहा है , घर के लोग उसे वहां से उतारकर नीचे कमरे में लिटाये थे , किसी ने घटना की जानकारी 100 नंबर पर दी , सूचना पाकर मौके पर एस ओ गगहा सुनील कुमार सिंह मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए और मामले की छानबीन में जुट गए ।
Post Comment