Breaking News

बलिया नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा - जमीन से जुड़े नेता थे चन्द्रशेखर जी




बलिया 8 जुलाई 2018 ।।
कलेक्ट्रेट स्थित चन्द्रशेखर उद्यान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व चन्द्रशेखर की 11वी पुण्यतिथि पर श्रद्धा के दो पुष्प अर्पित करते हुए नगर पालिका परिषद ,बलिया के चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने कहा कि स्व चंद्रशेखर जमीन से जुड़े नेता थे और उन्हें अपने जमीन से बड़ा लगाव था ।साथ ही उनको देशी चीजो से भी आत्मीय लगाव था।देश के संसद में जब चंद्रशेखर की आवाज सबके कानो तक पहुँचती थी पूरे सदन में खामोशी छा जाती थी । स्व शेखर ने कभी भी दबाव में बयान बाजी नही की ।स्व चन्द्रशेखर जी ने सत्ता के शिखर पर पहुंचने के बाद भी अपनी जन्मभूमि से लगाव को कम नही होने दिया । खेत खलिहान गांव किसान की तरक्की के रास्ते देश की तरक्की का ख्वाब स्व चन्द्रशेखर जी ने देखा था । आज उनके बताये हुए गंगा जमुनी तहजीब के सहारे देश समाज मे अमन चैन लाया जा सकता है । चन्द्रशेखर जी के बताये हुए रास्ते पर चलकर अगर समाज में सद्भावना और समरसता का माहौल बना पाना ही उनको सच्ची श्रद्धांजली होगी ।
श्रद्धाजंलि अर्पित करने वालो में सभासद संतोष सिंह लड्डू, ददन यादव , विनोद सिंह, शकील अहमद हरिशंकर राय, शमशाद कुरैशी,कमलेश,पवन गुप्ता, जूठन गिरी आदि प्रमुख लोग अध्यक्ष श्री समाजसेवी के साथ रहे ।