झारखंड सीएम पहुंचे गुरु दरबार , सरना धर्म गुरु से सीएम ने लिया आशीर्वाद
- 27 जुलाई 2018 ।।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर रांची के हातमा इलाके में जाकर सरना समाज के धर्मगुरु जगलाल पाहन से आशीर्वाद लिया । इस मौके पर सीएम ने कहा कि हिन्दू और सरना संस्कृति में गुरु को उच्च दर्जा प्राप्त है । उन्होंने राज्य की गरीबी और संकट को दूर करने के लिए सरना गुरु से आशीर्वाद लिया ।
सरना धर्मगुरु जगपाल पाहन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य की समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया । उन्होंने कहा कि रघुवर दास पहले एेसे राज्य के मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने किसी पाहन के घर जाकर आशीर्वाद लिया । इसके लिए आदिवासी समाज उनका आभारी है ।
सरना धर्मगुरु जगपाल पाहन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य की समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया । उन्होंने कहा कि रघुवर दास पहले एेसे राज्य के मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने किसी पाहन के घर जाकर आशीर्वाद लिया । इसके लिए आदिवासी समाज उनका आभारी है ।
बीजेपी विधायक राम कुमार पाहन ने कहा कि पहली बार राज्य के किसी मुख्यमंत्री ने पाहन के घर आकर उनका आशीर्वाद लिया । ये ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि सीएम ये मानते हैं कि बिना गुरु के आशीर्वाद से राज्य का भला नहीं हो सकता है ।
झारखंड सीएम पहुंचे गुरु दरबार , सरना धर्म गुरु से सीएम ने लिया आशीर्वाद
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 27, 2018
Rating: 5