Breaking News

सीएम सिटी गोरखपुर में -किरायेदारी निबन्धित कराने के लिये माॅल/मल्टीप्लेक्स के भवन स्वामियों को चिन्हित कर दी जा रही है नोटिस



 
       गोरखपुर 4 जूलाई 2018 ।। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने अपने कार्यालय कक्ष मे स्टाम्प एवं निबन्धन विभाग के अधिकारियों की बैठक किया, उन्होने विभाग के लिए निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति न होने पर असंतोष व्यक्त किया गया। सबसे कम प्राप्ति वाले उप निबन्धक सहजनवा  जुबेर अहमद व उप निबन्धक गोला  अवधेश मिश्रा से शत-प्रतिशत आय प्राप्त न होने का कारण पूछा गया। साथ ही माह जून में पिछले बैकलाग को पूरा करने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण तथा अधिक से अधिक स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।
अपर जिलाधिकारी की समीक्षा में मूल्यांकन सूची का पुनरीक्षण भी प्रमुख बिन्दु रहा। इसके लिए उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार से समन्वय स्थापित कर मूल्यांकन सूची पुनरीक्षण कर 15 जुलाई को प्रस्तावित मूल्यांकन सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, जिससे पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची 01 अगस्त से प्रत्येक दशा में लागू की जा सके। बैठक मे बताया गया कि *महानगर स्थित जिन माॅल/मल्टीप्लेक्स की किरायेदारी अनिबन्धित है। इसके लिए भवन स्वामियों को चिन्हित कर नोटिस दी जा रही है कि अपनी किरायेदारी निबंधित करा लें। अन्यथा की दशा में स्टाम्प एक्ट के प्रावधानों के तहत वाद पंजीकृत कर वसूली की जायेगी।  अपर जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का भी निर्देश* दिया गया। उन्होने समस्त उप निबन्धकों को बैकलाॅग सहित शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिया।
 बैठक में  के. के. शुक्ला, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, केके तिवारी, उप निबन्धक सदर-2, अवधेश मिश्रा, उप निबन्धक गोला जुबेर अहमद, उप निबन्धक सहजनवां,  रमेश चन्द्र, उप निबन्धक चैरीचैरा, सुशील तिवारी, उप निबन्धक कैम्पियरगंज, अशोक तिवारी, प्रभारी उप निबन्धक खजनी, विनोद कुमार, प्रभारी उप निबन्धक बांसगांव, अविनाश पाल, प्रभारी उप निबन्धक सदर-1 तथा  अतुल श्रीवास्तव,* मुख्य निबन्धन लिपिक उपस्थित रहे।