Home
/
Unlabelled
/
मराठा आरक्षण समर्थकों ने बन्द किया मुम्बई -गोवा हाइवे , औरंगाबाद में एक और प्रदर्शनकारी की मौत
मराठा आरक्षण समर्थकों ने बन्द किया मुम्बई -गोवा हाइवे , औरंगाबाद में एक और प्रदर्शनकारी की मौत
![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/480x184/jpg/2018/07/Protest-Mumbai-New.jpg)
- मुम्बई 25 जुलाई 2018 ।।
महाराष्ट्र में सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की मांग को लेकर मराठा क्रांति मोर्चा ने आंदोलन तेज़ करते हुए आज मुंबई बंद का आह्वान किया है. आरक्षण की मांग को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन यहां हिंसक हो चुका है । बुधवार सुबह भी कुछ जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें आईं । प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां कई जगहों पर प्रदर्शनकारी दुकानें और दफ्तर बंद कराते दिखे, वहीं बेस्ट की बसों पर पथराव की भी खबर है ।
इस बीच औरंगाबाद में खुदकुशी करने वाले प्रदर्शनकारी जगन्नाथ सोनावने की अस्पताल में मौत हो गई । उसने कल जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी ।इससे पहले मंगलवार को प्रदर्शनकारियों के पथराव में एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई, जबकि नौ लोग जख्मी हुए थे ।प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को भी फूंक दिया ।मंगलवार को बुलाए महाराष्ट्र बंद का ज्यादा असर औरंगाबाद और आसपास के जिलों में देखने को मिला, जहां मार्च के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी, वहीं दो प्रदर्शनकारियों ने खुदकुशी करने की कोशिश की थी, जिसमें से एक की आज अस्पताल में मौत हो गई ।
इस बीच औरंगाबाद में खुदकुशी करने वाले प्रदर्शनकारी जगन्नाथ सोनावने की अस्पताल में मौत हो गई । उसने कल जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी ।इससे पहले मंगलवार को प्रदर्शनकारियों के पथराव में एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई, जबकि नौ लोग जख्मी हुए थे ।प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को भी फूंक दिया ।मंगलवार को बुलाए महाराष्ट्र बंद का ज्यादा असर औरंगाबाद और आसपास के जिलों में देखने को मिला, जहां मार्च के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी, वहीं दो प्रदर्शनकारियों ने खुदकुशी करने की कोशिश की थी, जिसमें से एक की आज अस्पताल में मौत हो गई ।
मराठा आरक्षण समर्थकों ने बन्द किया मुम्बई -गोवा हाइवे , औरंगाबाद में एक और प्रदर्शनकारी की मौत
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 25, 2018
Rating: 5
![मराठा आरक्षण समर्थकों ने बन्द किया मुम्बई -गोवा हाइवे , औरंगाबाद में एक और प्रदर्शनकारी की मौत](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjpPU-tZCO5LDKLlE8oPwMD5eSPJDURljvBr0zwltY8pbJ_DBIwa0J7R_N278WVVpLTPzhj_LR4SGTRDPKYYnZnGvNzQ4ygvuIUDsQ4qygtjkS3qelcPryRKuooBD1Z7bb0Ll_wjeRe544a/s72-c/images+%252831%2529-800x445.jpeg)