Breaking News

बोले सीडीओ बलिया -शिक्षित समाज और जागरूकता से ही हो सकती है जनसंख्या नियंत्रित




विश्व जनसंख्या दिवस पर निकली रैली, गोष्ठी आयोजित

बलिया : विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा (11 जुलाई से 24 जुलाई) के अंतर्गत विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर बुधवार को सीएमओ आवास से जिला चिकित्सालय तक रैली निकाली गई। इसके बाद जिला चिकित्सालय में आयोजित गोष्ठी में परिवार नियोजन को अपनाकर  जनसंख्या नियंत्रित करने पर विस्तृत चर्चा की गई।

डीपीएम बसन्त राय व डीसीपीएम अजय पांडेय के नेतृत्व में निकली इस रैली का मुख्य उद्देश्य जिले में बढती जनसंख्या को नियत्रंण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जाने वाली निःशुल्क सुविधाओं का प्रचार-प्रसार करना था। यह रैली जिला अस्पताल प्रांगड़ में जाकर सभा के रूप में बदल गई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने जनसंख्या नियत्रंण करने के लिए शिक्षा एवं जागरूकता की सबसे ज्यादा जरूरत बताई। उन्होंने सभी आशाओं एवं बुद्धिजिवियों से आह्वान किया कि अपने आसपास या गांव में निवास करने वाले दम्पतियों को प्रोत्साहित कर परिवार नियोजन के साधन अपनाने को प्रेरित करें। एसीएमओ डॉ हरपाल सिंह ने परिवार नियोजन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया। डीसीपीएम अजय पाण्डेय ने कहा कि जिस दर से जनसंख्या वृद्धि हो रही है उसके अनुसार प्रत्येक वर्ष भारत सोमालिया जैसा एक देश पैदा कर रहा है। बताया कि जनपद की सभी आशाओं को विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के (11 जुलाई से 24 जुलाई) अंतर्गत दो महिला नसबन्दी एवं एक पुरूष नसबन्दी का लक्ष्य दिया गया है। गोष्ठी में डा एके सिंह, अजय शुक्ला एवं अरविन्द कुमार वर्मा ने भी सम्बोधित किया।