Breaking News

बलिया में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थो की की गई सेम्पलिंग


बलिया 11 जुलाई 2018 ।।
 दिनांक 11.07.2018 को जिलाधिकारी बलिया  के निर्देश पर गठित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
जनपद बलिया की टीम द्वारा आम जनमानस को शुद्व खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु स्थान राजेन्द्र नगर मछली गली बलिया स्थित जवाहिर राम की मछली विक्रय दुकान से मछली संरक्षित करने हेतु प्रयुक्त घोल का नमूना, जगदीशपुर बलिया स्थित मछली मंडी से थोक मछली विक्रेता परशुराम चौधरी, शहाबुदृदीन, विश्वकर्मा प्रसाद, गुरू प्रसाद, के प्रतिष्ठान से मछली संरक्षित करने हेतु प्रयुक्त घोल का नमूना संग्रहित किया गया। तत्पश्चात टीम द्वारा जापलिनगंज नया चैक बलिया से दुग्ध विक्रय करते हुये मुलायम यादव एवं संजय यादव से दूध का नमूना (कुल 07) संग्रहित किया गया। उपरोक्त नमूनें जाॅच हेतु खाद्य विश्लेषक लखनऊ को भेजा गया । जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर0पी0 सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार राय, श्री बिपिन कुमार गिरी, श्री सन्तोष कुमार, श्री चन्द्र प्रकाश, श्री अमित कुमार सिंह, एवं खाद्य सहायक श्री दयाशंकर मौजूद रहें।