बलिया -थाना समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद
बलिया 7 जुलाई 2018 : जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत
व एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर बैरिया व हल्दी थाने में जनता की फरियाद सुनी। बैरिया थाने पर आए फरियादियों को सुनने के बाद हर पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। एसपी ने भी अपने मातहतों को जनसमस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी, एसआई व अन्य जवानों को शिकायतों के निस्तारण के तरीके समझाते हुए कहा कि भूमि विवाद, पैमाइस आदि जैसे मामलों में राजस्व विभाग की टीम के साथ जाएं। किसी भी हालत में पीड़ित को न्याय दिलाया जाए। इस दौरान महिला फरियादियों को भी प्राथमिकता पर सुना गया। इसके बाद अधिकारी द्वय हल्दी थाने पर गये। हालांकि दोनों अधिकारियों के सामने कोई वहां कोई फरियादी नहीं आया। वहां भी थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाली जनता को पूरी सहुलियत के साथ सुना जाए। थाने में खड़ी अवैध गांजा के साथ पकड़ी गई ट्रक के संबंध में भी जरूरी पूछताछ की।